Vinesh Phogat Disqualification: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पेरिस ओलंपिक 2024 चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ओलंपिक में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे लेकर सभी देशवासी निराश हैं. भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को उनके फाइनल मुकाबले से पहले ही बाहर कर दिया गया.


विनेश फोगाट कुश्ती में महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल मुकाबले तक पहुंची थीं. लेकिन इस मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड मेडल मुकाबला खेलने से भी मना कर दिया गया.


आनंद महिंद्रा हुए शॉक्ड


महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने भी इस खबर के आने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. आनंद महिंद्रा, विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने की खबर से चकित हो गए.


बिजनेसमैन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 'नहीं! नहीं! नहीं! काश ये एक बुरा सपना होता.' इसके आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा कि 'जब मैं जागता, तो मुझे पता चलता कि ये सच नहीं है.'


विनेश के फाइनल में पहुंचने पर जताई थी खुशी


जब विनेश फोगाट के कुश्ती के महिला 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने की खबर सामने आई थी. तब समस्त देशवासियों के साथ ही आनंद महिंद्रा ने भी विनेश फोगाट की तारीफ की थी. आनंद महिंद्रा ने विनेश को Giant-killer बताया था. लेकिन अब आनंद महिंद्रा समेत देशभर के लोग विनेश फोगाट के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


क्यों हुईं विनेश डिसक्वालिफाई


विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल में हिस्सा लिया था. बताया जा रहा है कि इसमें फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया.




विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान


भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है. विनेश ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया है. विनेश फोगाट ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 'मेरी हिम्मत टूट गई है. अब और ज्यादा ताकत नहीं बची है.'


ये भी पढ़ें


Electric Cars: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज और कीमत के बीच घमासान, Tata Curvv-Nexon या MG ZS में कौन बेहतर?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI