Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के पास हैं शानदार कारें, Toyota की पावरफुल गाड़ियां कलेक्शन में शामिल
Vinesh Phogat Car Collection: विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के महिला कुश्ती मुकाबले को लेकर चर्चा में है. चलिए जानते हैं कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के पास कौन-कौन सी गाड़ियां है.
Vinesh Phogat in Paris Olympic 2024: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. विनेश ने ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली थी. फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय रेसलर का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसी वजह से फाइनल मैच से पहले ही विनेश को डिसक्वालिफाई कर दिया गया. लेकिन अब विनेश सिल्वर मेडल लेने के लिए कोर्ट में जंग लड़ रही हैं.
विनेश की लगन और मेहनत
विनेश अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने देश के लिए कई मुकाबले जीते हैं. अपनी लगन और मेहनत से विनेश ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. विनेश कुछ लग्जरी चीजों का भी शौक रखती हैं. इनमें विनेश के गाड़ियों के कलेक्शन को शामिल किया जा सकता है.
विनेश फोगाट का कार कलेक्शन
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट के पास दो कारें हैं. इन कारों की लिस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और इनोवा का नाम शामिल है. आज के समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, टोयोटा इनोवा की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर 26.55 लाख रुपये के बीच है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner)
टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है. ये कार दो सीट कलर ऑप्शन के साथ आती है. टोयोटा की इस कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है. साथ ही कार में प्रीमियम JBL स्पीकर्स लगे हैं. सॉफ्ट आर्मरेस्ट के साथ गाड़ी में सेंटर कंसोल भी दिया गया है.
टोयोटा इनोवा (Toyota Innova)
टोयोटा इनोवा में सेल्फ चार्जिंग हाईब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कार में रिफाइंड पेट्रोल इंजन लगा है. टोयोटा की इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स लगी हैं. इस गाड़ी में 25.65 सेंटीमीटर की ऑडियो कनेक्टेड टचस्क्रीन लगी है. साथ ही 17.8 सेंटीमीटर का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस गाड़ी में लगा है.
ये भी पढ़ें
Sales Report July 2024: दो पहिया वाहनों की बिक्री में बड़ा क्लैश, Honda ने दी Hero को मात, लेकिन..