Vinfast Clara Electric Scooter: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने पहले ही थूथुकुडी में 400 एकड़ का ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक एसयूवी, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए 3 डिजाइन पेटेंट को रजिस्टर कराया है.
कंपनी लाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर
विनफास्ट VF3 सुपरमिनी इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन पेटेंट पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुका है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 201 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है. यह वियतनामी ब्रांड अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के लिए जाना जाता है, घरेलू बाजार में इसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की एक रेंज भी मौजूद है. विनफास्ट ने अब भारत में विनफास्ट क्लारा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक डिजाइन ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है.
पावरट्रेन
विनफास्ट क्लारा एस एक हब माउंटेड मोटर से लैस है, जिसे 3kW का पॉवर जेनरेट करने के लिए ट्यून पर किया गया है. इसमें में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने का दावा किया गया है, जो भारत में पॉपुलर टीवीएस आईक्यूब के समान है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5kWh LFP बैटरी लगी है, जबकि iQube में Li-ion बैटरी पैक मिलता है.
स्पेसिफिकेशन और कीमत
कंपनी का दावा है कि विनफास्ट क्लारा एस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 65 किलोग्राम के राइडर के साथ 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से 194 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 122 किलोग्राम है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 14 इंच के फ्रंट व्हील के साथ आता पर है और इसकी सीट की ऊंचाई 760 मिमी है. यह डिस्क ब्रेक और 23-लीटर बूट स्पेस के साथ लैस है. घरेलू बाजार में इस ई-स्कूटर की कीमत 39,900,000 वियतनामी डोंग है, जो भारत के 1.34 लाख रुपये के बराबर है.
यह भी पढ़ें -
बीवाईडी ने पेश की Seal U SUV, इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड पावरट्रेन से होगी लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI