भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई विनफास्ट VF e34, मारुति eVX से करेगी दो-दो हाथ
यह पहली बार है जब भारत में e34 को देखा गया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह Vinfast के लाइनअप के हिस्से के रूप में भारत में आएगी.
Vinfast VF e34 Spotted: तमिलनाडु में नए प्लांट के शुरू होने के कुछ ही महीनों बाद, विनफास्ट ने भारत में कारों की टेस्टिंग शुरू कर दी है. हाल ही में हमने भारत में VF e34 मिड-साइज़ SUV को सड़क पर टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया है.
पावरट्रेन और साइज
VF e34 फिलहाल में वियतनाम और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह ऑटोमेकर की अपनी रेंज में सबसे छोटी गाड़ी है. इसमें 110kW का बैटरी पैक लगा है जिसमें 318km की रेंज मिलने का दावा किया गया है और यह 0-100kmph की रफ्तार केवल 9 सेकंड में पकड़ लेती है. इस कार की लंबाई 4.3-मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.6-मीटर है. इस लिहाज से बाजार में यह किआ सेल्टोस/हुंडई क्रेटा/मारुति ग्रैंड विटारा/टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर/होंडा एलिवेट और MG एस्टर जैसी कारों के सेंगमेंट में आएगी.
केबिन और फीचर लिस्ट
इसका केबिन पूरी तरह से ग्रे रंग का है जिसमें क्रोम इन्सर्ट और डुअल-डिजिटल डिस्प्ले है जिसमें से एक वर्टिकल यूनिट है और उसका आकार बड़ा है. इसकी फीचर लिस्ट में वे सभी चीजें उपलब्ध हैं, जो एक कार में जरूरी तौर पर होनी चाहिए. जिसमें लेवल-2 ADAS, क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल USB चार्जिंग पोर्ट, हाईलाइन TPMS, कनेक्टेड कार तकनीक और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. पहली नज़र में फीचर लिस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो सबसे अलग हो, बल्कि यह एक बेहतरीन फीचर लिस्ट है जिसमें कोई कमी नहीं है.
कीमत और मुकाबला
यह पहली बार है जब भारत में e34 को देखा गया है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि यह Vinfast के लाइनअप के हिस्से के रूप में भारत में आएगी. हमें उम्मीद है कि इसकी कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच होगी और यह MG ZS EV, मारुति eVX, किआ कैरेंस EV और महिंद्रा XUV.e8, होंडा एलिवेट EV और टोयोटा अर्बन स्पोर्ट कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन जैसी कारों को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें -