VIP Number Plate: स्कूटर के नंबर के लिए चुकाई इतनी बड़ी कीमत, जितने में आ जाती एक लग्जरी मर्सिडीज कार
यह मामला शिमला के कोटखाई में देखने को मिला. यहां विभाग ने टू-व्हीलर्स के लिए है, जहां दोपहिया वाहनों के लिए एक वीवीआईपी नंबर HP 99-9999 के लिए ऑनलाइन नीलामी रखी थी.
Most Expensive Number Plate: अपनी गाड़ी को अलग-अलग तरह से मोडिफाई करवाने के दीवाने लोग तो अक्सर सड़कों पर देखने को मिल जाते हैं, जिन्होंने अपनी गाड़ी को दूसरों से अलग दिखाने के लिए कार या बाइक में कई बदलाव करवाए होते हैं, लेकिन इनमें से काफी सारे लोग गाड़ी के नंबर को भी दूसरों से अलग बनाना चाहते हैं, और वे अपने इस शौक के लिए ढेर सारा रुपया भी खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे ही एक शौकीन व्यक्ति का मामला इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह मामला है हिमाचल प्रदेश का, जहां एक व्यक्ति ने अपने शौक के चक्कर में वीआईपी नंबर प्लेट पाने के लिए 1 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक खर्च कर डाले, और ये नंबर किसी लग्जरी वाहन के लिए नहीं बल्कि एक स्कूटर के लिए है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 90 हजार रुपये है.
शिमला का है मामला
यह मामला शिमला के कोटखाई में देखने को मिला. यहां विभाग ने टू-व्हीलर्स के लिए है, जहां दोपहिया वाहनों के लिए एक वीवीआईपी नंबर HP 99-9999 के लिए ऑनलाइन नीलामी रखी थी. इसकी शुरुआती कीमत 1,000 रुपये रखी गई थी. इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 लोगों ने हिस्सा लिया. यह नीलामी काफी लंबे समय तक चली और सबसे खास बात यह रही कि इस नंबर लिए बोली की राशि 1,12,15,500 रुपये तक जा पहुंची.
सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया
फिलहाल वीवीआईपी नंबर की नीलामी का यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट भी किए, एक यूजर ने लिखा बोली लगाने वाले की इनकम स्रोत की जांच करनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब यदि वह यह नंबर न खरीदे तो उसपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. इसी तरह बहुत सारे लोगों ने इस मामले पर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं.