Vehicle Number Plate: गाड़ी खरदीने का सपना कई लोगों का होता है. वहीं जब ये सपना पूरा होता है, तब लोगों के लिए कार के साथ और भी खास बन जाती है उस गाड़ी की नंबर प्लेट. लोग अपनी नई कार के लिए एक ऐसा नंबर लेना चाहते हैं, जो हर किसी का ध्यान उनकी गाड़ी की ओर खींचे. वहीं कुछ लोग VIP नंबर लेने की तलाश में भी रहते हैं. लेकिन अब गाड़ी का नंबर लेना इतना महंगा हो गया है कि कार की नंबर प्लेट की कीमत में आप एक नई एसयूवी भी खरीद सकते हैं.


गाड़ी के लिए नंबर लेना हुआ महंगा


अगर आप अपनी कार के लिए एक VIP नंबर लेने की सोच रहे हैं, तो आपकी जेब में अब ज्यादा पैसे होने की जरूरत है. महाराष्ट्र सरकार ने वाहन के लिए वीआईपी नंबर की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ा दिया है. नए नियम के मुताबिक, आपके द्वारा चुने गए इस खास नंबर की कीमत 18 लाख रुपये तक जा सकती है. वहीं देखा जाए तो इस नंबर प्लेट की कीमत में एक शानदार एसयूवी खरीदी जा सकती है.


गाड़ी के लिए खास नंबर लेने का नया नियम


राज्य सरकार के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई भी कस्टमर VIP नंबर '0001' लेने की तलाश में है, जो कि लोगों के लिए एक बहुत ही ज्यादा स्पेशल नंबर होता है, तो ग्राहक को इसके लिए 6 लाख रुपये भरने होंगे. इस नए नियम को महाराष्ट्र के उन शहरों में लाया गया है, जहां फोर-व्हीलर्स की डिमांड काफी ज्यादा है. महाराष्ट्र के इन शहरों में मुंबई-पुणे जैसे बड़े क्षेत्रों के नाम शामिल हैं. इस नए नियम के मुताबिक, इन VIP Number की सीरीज की कीमत 18 लाख रुपये तक जा सकती है.


राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इन नए नियमों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए VIP नंबर '0001' की कीमत में एक लाख रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं महाराष्ट्र के हाई-डिमांड शहरों में वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को तीन लाख की जगह पांच लाख रुपये कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


आपके इशारों पर दौड़ेगी Curvv, इलेक्ट्रिक के बाद टाटा ने पेश की पेट्रोल-डीजल वाली कार, कीमत सिर्फ इतनी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI