VIP Numbers: देश में आजकल वीआईपी नंबरों का क्रेज चल रहा है. लोग अपनी कारों के लिए वीआईपी नंबर खरीदना पसंद कर रहे हैं. इस बार तो एक वीआईपी नंबर कई नामी कंपनियों की कारों के टॉप मॉडल के दाम से भी महंगा बिका है. इतने में तो क्रेटा- ब्रीजा के टॉप मॉडल की कार आ जाती. वीआईपी नंबर को एक अलग स्टेटस के रूप में देखते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस साल ट्रांसपोर्ट दफ्तरों ने कई वीआईपी नंबरों की नीलामी की है. इनमें एक नंबर की कीमत ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.


इन वीआईपी नंबरों की रही डिमांड


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में जिन वीआईपी नंबरों की सबसे ज्यादा डिमांड है, वह हैं 0001 और 0002. इसके अलावा 0007 नंबर की भी काफी डिमांड देखने को मिली है. बताते चलें की इन वीआईपी नंबरों की नीलामी आरटीओ द्वारा ऑनलाइन बेचे जाते हैं.


23 लाख में बिका 0001


रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च में 0001 नंबर सबसे महंगी कीमत में बिका है. दिल्ली आरटीओ ने इस नंबर को करीब 23 लाख रुपये में बेचा है. वहीं इससे पहले यह नंबर 2017 में 16 लाख रुपये में बेचा गया था. इतना ही नहीं 0009 वीआईपी नंबर दूसरे स्थान पर रहा जिसे 11 लाख रुपये में बेचा गया है.


0007 नंबर की रही डिमांड


पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर 7 की जर्सी पहना करते थे. इसी को देखते हुए 0007 नंबर को इस नीलामी में करीब 10.8 लाख रुपये में बेचा गया है. जून में इस नंबर को 5 लाख रुपये में बेचा गया था. बताते चलें की जानकारी के अनुसार जून में 4444 वीआईपी नंबर सबसे सस्ता नंबर रहा जिसे महज 1.60 लाख रुपये में बेचा गया है.


सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं में वीआईपी नंबरों का क्रेज


आरटीओ हमेशा वीआईपी नंबरों की नीलामी करता रहता है. इस नीलामी में सेलिब्रेटीज से लेकर नेताओं, बिजनेसमैन और एमपी और एमएलए तक इस नीलामी में शामिल होते हैं. सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले वीआईपी नंबर्स 0001, 0002, 0007, 0009, 0005, 0006 और 1111 शामिल हैं. इन नंबरों की आरटीओ की नीलामी में जबरदस्त डिमांड रहती है.


यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO: इलेक्ट्रिक अवतार में धूम मचाएगी महिंद्रा की ये एसयूवी, जानें क्या होगी रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI