बाइक पर खड़े होकर मजे-मजे में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस को लगा पता तो कर दिया ये काम
Police Issues Challan: यूपी में एक युवक खाली सड़क पर बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा था. उसे लगा कि वो ट्रैफिक पुलिस की नजर से बच जाएगा, लेकिन उसकी यह गलतफहमी थी.
![बाइक पर खड़े होकर मजे-मजे में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस को लगा पता तो कर दिया ये काम Viral Video Bike Stunt UP Kaushambi Man Motorcycle Police Issues Challan 3500 Rupees know details बाइक पर खड़े होकर मजे-मजे में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस को लगा पता तो कर दिया ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/cf7d16ceb6a44e66d37fcf35d6bf163c1723359149054706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Traffic Police Issues Challan: लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए भारत में कई बार ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाती है. कभी ये लोगों को जागरूक करने के लिए होते हैं तो कभी उन्हें सबक सिखाने के लिए होते हैं. पुलिस वैसे तो प्यार से समझाती है लेकिन जब कोई समझता नहीं है तो उसकी डंडों से खातिरदारी की जाती है. यूपी के एक युवक को स्टंट दिखाना उस दौरान भारी पड़ गया जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद उसका चालान काट दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला उस दौरान सामने आया जब यूपी के कौशांबी में युवक चलती बाइक पर स्टंट दिखा रहा था. युवक तेज रफ्तार बाइक के पीछे बैठा था. युवक खाली सड़क पर बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा था. युवक को लगा कि वो ट्रैफिक पुलिस की नजर से बच जाएगा, लेकिन उसकी यह गलतफहमी थी.
पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
युवक को लगा कि वो पकड़ा नहीं जाएगा और उसने अपनी ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देख लिया और शख्स का चालान काट दिया.
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस द्वारा मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले युवक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटर साइकिल का MV Act की विभिन्न धाराओं में 35,00/- रूपये का चालान किया गया ।#Follow_Traffic_Rule#Wear_Helmet#UPPolice#kaushambipolice pic.twitter.com/zbZcTZYThy
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) August 8, 2024
इतना ही नहीं पुलिस ने इस अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस की ओर से मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल का MV Act की विभिन्न धाराओं में 3500 रूपये का चालान किया गया.
यह भी पढ़ें:-
बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए चेतावनी, लागू होने जा रहा ये नियम, हर हाल में करना होगा पालन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)