Traffic Police Issues Challan: लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए भारत में कई बार ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाती है. कभी ये लोगों को जागरूक करने के लिए होते हैं तो कभी उन्हें सबक सिखाने के लिए होते हैं. पुलिस वैसे तो प्यार से समझाती है लेकिन जब कोई समझता नहीं है तो उसकी डंडों से खातिरदारी की जाती है. यूपी के एक युवक को स्टंट दिखाना उस दौरान भारी पड़ गया जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद उसका चालान काट दिया. 


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, यह मामला उस दौरान सामने आया जब यूपी के कौशांबी में युवक चलती बाइक पर स्टंट दिखा रहा था. युवक तेज रफ्तार बाइक के पीछे बैठा था. युवक खाली सड़क पर बाइक के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहा था. युवक को लगा कि वो ट्रैफिक पुलिस की नजर से बच जाएगा, लेकिन उसकी यह गलतफहमी थी.


पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो


युवक को लगा कि वो पकड़ा नहीं जाएगा और उसने अपनी ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. पुलिस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर देख लिया और शख्स का चालान काट दिया. 






इतना ही नहीं पुलिस ने इस अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में कौशाम्बी पुलिस की ओर से मोटर साइकिल पर स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल का MV Act की विभिन्न धाराओं में 3500 रूपये का चालान किया गया. 


यह भी पढ़ें:-


बाइक-स्कूटर चलाने वालों के लिए चेतावनी, लागू होने जा रहा ये नियम, हर हाल में करना होगा पालन 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI