विराट कोहली के पास महंगी-महंगी गाड़ियों की कतार, Bentley से लेकर Audi तक कई कार शामिल
Virat Kohli Expensive Car Collection: विराट कोहली आज अपनी 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी के कार कलेक्शन में कौन कौन सी गाड़ियां शामिल हैं, यहां जानिए.
Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आज 5 नवंबर को अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मोस्ट पॉपुलर खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. दुनिया में एक अलग छाप रखने के साथ ही विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. विराट के पास कई महंगी गाड़ियों की कतार हैं. इन लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में बेंटले से लेकर ऑडी और रेंज रोवर भी शामिल है.
Bentley Continental GT
विराट कोहली के पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है. ये कार स्पीड और क्लास के मामले में सभी गाड़ियों को टक्कर देती है. ये कार दो पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. इस लग्जरी कार में 4-लीटर, V8 इंजन दिया गया है. इस इंजन से 542 bhp की पावर मिलती है और 770 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार केवल 4 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है.
बेंटले की इस कार में मैसिव W12 इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस इंजन से 650 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क मिलता है. इस इंजन के साथ ये कार और भी तेज दौड़ती है. ये कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार अभी भारतीय बाजार में नहीं मिल रही है. इस कार की लास्ट रिकॉर्ड प्राइस 3.78 करोड़ रुपये है.
Audi A8L
विराट कोहली के कलेक्शन में ऑडी की शानदार सेडान भी है. Audi A8L कंफर्ट और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. ऑडी ने अब डीजल गाड़ियां बनाना बंद कर दिया है. वहीं इस कार में 3-लीटर V6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. ये कार साल 2018 तक ही भारतीय बाजार में शामिल रही. उस समय इस गाड़ी की कीमत 1.32 करोड़ रुपये थी.
Range Rover
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज के कार कलेक्शन में लग्जरी एसयूवी भी शामिल है. विराट कोहली के पास रेंज रोवर Vogue है. ये कार लग्जरी और कंफर्ट के लिए जानी जाती है. ये कार तीन व्हीलबेस के ऑप्शन के साथ आती है- स्टैंडर्ड, लॉन्ग व्हीलबेस और लॉन्ग व्हीलबेस 7 सीट्स. लैंड रोवर की इस कार में पावरट्रेन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन शामिल हैं. रेंज रोवर गाड़ियों की कीमत 67.90 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
पहले से कितनी बदलने वाली है Maruti Suzuki Dzire? लॉन्च से पहले आपके लिए यह जानना है जरूरी