Virat Kohli First Car Experience: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में उनके फैंस काफी जानना चाहते हैं. खिलाड़ी के घर से लेकर उनके शौक और आदतों के बारे में जानने की भी लोगों की रुचि रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने अपनी पहली कार कौन-सी खरीदी थी.


विराट कोहली की पहली कार


विराट कोहली अपनी पहली कार के बारे में बता चुके हैं. विराट ने न केवल कार के बारे में बताया, बल्कि कार को खरीदने के पीछे की वजह के बारे में भी खुलासा किया. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहली कार टाटा सफारी खरीदी थी. विराट ने ये कार इसलिए खरीदी थी, क्योंकि विराट को लगता था कि जब ये कार सड़क पर चलेगी, तो लोग कार को देखकर ही हट जाएंगे. विराट को ये कार बहुत पसंद थी.



पहली कार के साथ ही हुआ बवाल


विराट कोहली ने बताया कि जब वो अपनी गाड़ी को लेकर ड्राइविंग पर निकले और फ्यूल पंप पर पहुंचे, तो विराट के भाई ने गाड़ी में फ्यूल डलवाया था. विराट की ये कार एक डीजल गाड़ी थी और उनके भाई ने डीजल की जगह उस कार में पेट्रोल भरवा दिया. इसके बाद जब कार चलाई गई, तो कार सही से चल नहीं पाई. इसके बाद फ्यूल टैंक को खाली करवाकर डीजल भरवाना पड़ा.




टाटा सफारी (Tata Safari)


टाटा मोटर्स की सफारी एक शानदार कार है. ये कार चार कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इस कार में कॉस्मिक गोल्ड, स्टैलर फ्रोस्ट, गैलेकटिक सफायर और स्टारडस्ट एश ये कलर मौजूद हैं. टाटा सफारी इस समय 29 वेरिएंट्स के साथ मार्केट में हैं. टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 16.19 लाख रुपये से शुरू है.




टाटा सफारी के सेफ्टी फीचर्स


टाटा सफारी में ऑटो होल्ड के साथ में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है. कार में 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम भी दिया गया है. कार में सभी पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 3-प्वाइंट ELR सीट बेल्ट दी गई है. इसके साथ ही हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. टाटा की इस गाड़ी में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर भी शामिल है. इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP की तरफ से 5-स्टार रेटिंग भी मिली हुई है.


टाटा सफारी की पावर


टाटा सफारी में 2.0-लीटर KRYOTEC डीजल इंजन दिया गया है, जिससे 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. नई सफारी में स्मार्ट शिफ्टर का फीचर भी दिया गया है. गाड़ी में पैडल शिफ्टर्स भी लगे हैं, जिससे गाड़ी को पूरी तरह से कंट्रोल में रखा जा सके.


ये भी पढ़ें


Anant Ambani Wedding: अनंत की Rolls Royce भी फेल, जब पिता Mukesh Ambani ने की इस लग्जरी कार से एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI