Limousine Aurus Senat: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और साउथ कोरिया किम जोंग उन के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान व्लादिमिर पुतिन ने किम जोंग उन को खूबसूरत और एक विशेष तोहफा दिया है. रूस के राष्ट्रपति ने किम जोंग को अपने देश में बनी हुई शानदार लिमोजिन ऑरस सीनेट (Limousine Aurus Senat) कार गिफ्ट में दी है. इस बात की जानकारी रूसी मीडिया क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से दी गई है.


पहले भी दे चुके हैं एक और कार


व्लादिमिर पुतिन, किम जोंग उन को पहले भी एक लग्जीरियस गाड़ी गिफ्ट में दे चुके हैं. पुतिन ने किम जोंग को फरवरी में वो कार गिफ्ट में दी थी, जिसका इस्तेमाल रूस के राष्ट्रपति खुद करते हैं. अब रूस के राष्ट्रपति ने एक और कार उपहार में दी है. लेकिन, ऑरस का कौन-सा मॉडल गिफ्ट में दिया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


कार में साथ घूमे दोनों नेता


दोनों अंतरराष्ट्रीय नेताओं की लिमोजिन ऑरस सीनेट में साथ घूमते हुए तस्वीर भी सामने आई है. इस फोटो में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन स्टीयरिंग व्हील को संभाल रहे हैं और उनके बराबर वाली सीट पर किम जोंग साथ में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस कार के साथ ही कम जोंग उन के कलेक्शन में एक और लग्जरी कार जुड़ गई है.


कार में है बुलेट प्रूफ फीचर


लिमोजिन ऑरस सीनेट (Limousine Aurus Senat) एक बुलेटप्रूफ कार है, जिस पर किसी गोली या बम का कोई असर नहीं हो सकता. कड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार को तैयार किया गया है. इस कार के डिजाइन को रूसी कंपनी NAMI ने बनाया है. ये कार साल 2018 में रूस के राष्ट्रपति के लिए ही पहली बार आई थी.  साल 2021 में इसे आम जनता के लिए भी उतारा गया.


ये भी पढ़ें


Triumph Bonneville T120 का स्पेशल एडिशन आया सामने, बाइक और म्यूजिक का मिलेगा बेस्ट कॉम्बिनेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI