Volkswagen Electric Cars: 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है फॉक्सवैगन, सबसे पहले आएगी टिगुआन ईवी
Volkswagen Tiguan EV Rival: फॉक्सवैगन टिगुआन ईवी का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ईवी से हो सकता है, जिसके अगले साल तक आने की संभावना है, कंपनी भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है.
Volkswagen: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अगले कुछ सालों में अपनी अपडेटेड आईडी मॉडल प्लान के तहत तीन नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ ईवी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. इसके तहत कंपनी टिगुआन एसयूवी, ट्रिनिटी ईवी और एक छोटे ईवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को तैयार कर रही है. फॉक्सवैगन टिगुआन ईवी 2025 में आने पहला इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, इसके बाद 2026 में छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी और 2028 में ट्रिनिटी इलेक्ट्रिक एसयूवी आएगी. आइए जानते हैं फॉक्सवैगन की आने वाली एसयूवी की डिटेल्स.
फॉक्सवैगन टिगुआन ईवी
फॉक्सवैगन ID 4 और ID 5 की तुलना में कंपनी की टिगुआन में अधिक क्लासिकल डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फोर-व्हील ड्राइव और रियर-व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है. इसे कंपनी के नए MEB+ प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें नई बैटरी तकनीक और ऑटोनॉमस क्षमताओं के साथ 700km तक की हाई रेंज देखने को मिलेगी. इस आर्किटेक्चर पर भविष्य में 175-200kW की चार्जिंग स्पीड के साथ कारों को जल्द चार्ज करने में मदद मिलेगी. कंपनी 2026 तक 10 नई फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपने MEB+ प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी.
फॉक्सवैगन स्मॉल ईवी
फॉक्सवैगन एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही है जिसे ग्लोबल मार्केट में फॉक्सवैगन टी- क्रॉस के साथ बेचा जाएगा. इस मॉडल का नाम फॉक्सवैगन आईडी 2X हो सकता है. इसमें कंपनी के स्मॉल EV डेरेक रेली कुपरा के अर्बन रिबेल कॉन्सेप्ट के साथ कई डिज़ाइन बिट्स शामिल किया जा सकता है. यह कंपनी की आईडी एसयूवी फैमिली में आने वाला सबसे किफायती मॉडल होगा. बार्सिलोना के पास कंपनी के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में नई छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन केंद्र स्थापित किया जा सकता है. यह छोटे MEB आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी. इसके 38 kWh और 56 kWh के बैटरी पैक विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है, जिससे इसमें 290 km से 418 km के बीच रेंज मिल सकती है.
फॉक्सवैगन ट्रिनिटी ईवी एसयूवी
ट्रिनिटी ईवी एसयूवी एक प्रीमियम क्रॉसओवर होगी जिसका उत्पादन फॉक्सवैगन के जर्मनी स्थित ब्राउनश्वेग आरएंडडी सेंटर में किया जाएगा. यह कंपनी के ग्लोबल मॉडल लाइनअप में, नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी टिगुआन और टौअरेग के बीच आएगी. इस कार को रियर व्हील ड्राइव या ड्यूल मोटर ड्राइवट्रेन के साथ उतारा जा सकता है. नई ट्रिनिटी ईवी एसयूवी को फॉक्सवैगन के स्केलेबल सिस्टम प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. यह फॉक्सवैगन की सबसे एडवांस और महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.
किससे होगा मुकाबला
फॉक्सवैगन टिगुआन ईवी का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ईवी से हो सकता है, जिसके अगले साल तक आने की संभावना है. कंपनी भारत में इसकी टेस्टिंग कर रही है. इसे क्रेटा फेसलिफ्ट वाले डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.