नई दिल्ली: Volkswagen जल्द ही अपनी नई कार T-Roc SUV भारत में उतारेगी. कंपनी ने अपनी नई कार को 18 मार्च को भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया है. कंपनी एक इवेंट करके अपनी नई कार लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में भी दिखाया था.


Volkswagen की इस नई कार T-Roc SUV का शानदार डिजाइन है. कार में कूप-स्टाइल की रूफ है. T-Roc SUV इंटीग्रेटेड LED हेडलाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आती है. साथ ही कार का 'डुअल टोन रूफ टॉप' कार को स्पोर्टी लुक देता है.


कंपनी का कहना है कि T-Roc SUV कार को TSI पेट्रोल इंजन के साथ Volkswagen के 7-स्पीड DSG गियर बॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसके अलावा कार में 6-एयरबैग और एबीएस सिस्टम लगा होगा. साथ ही कार ग्रहाकों को आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी.


T-Roc SUV कार को 1.5-लीटर BS 6-compliant पेट्रोल इंजन की मदद से चलाया जाएगा. ये 148bhp की शक्ति और 250Nm का टॉर्क देता है. लॉन्च होने के बाद T-Roc SUV का मुकाबला Hyundai की क्रेटा किआ सेल्टोस से होगा.


T-Roc SUV लॉन्च करने से पहले Volkswagen 8 मार्च को एक और एसयूवी Tiguan All Space कार भी लॉन्च करेगी .इससे पहले, जर्मन ऑटो प्रमुख Volkswagen ने कहा था कि वह भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है.


Volkswagen ब्रांड बोर्ड के सदस्य जुएरगेन स्टैकमैन ने कहा, "हमारा ग्रुप बहुत ही उत्साहित है. हम तेजी से बदल रहे हैं. हम बाजार को लेकर विशिष्ट रणनीति बना रहे हैं. साथ ही भारतीय बाजर में कार को लॉन्च करके कंपनी और तेजी से आगे बढ़ेगी." Volkswagen फिलहाल भारत में प्रीमियम हैचबैक पोलो और अन्य मॉडल बेचती है.


ये भी पढ़ें-


Hero की नई Glamour 125 Fi BS6 में हुए हैं ये बड़े बदलाव, जानें इसके बारे में


वीकेंड पर लॉन्ग ड्राइव पर जाने का है प्लान तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI