फॉक्सवैगनः इन कारों पर मिल रही है 2.50 लाख तक की छूट, जल्दी करें सीमित समय के लिए है ऑफर
फॉक्सवैगन कार कंपनी ने वेंटो, टिगुआन, एमिओ पोलो जैसी कारों पर 2.50 लाख से ज्यादा की छूट देने की बात कही है. यह ऑफर सिर्फ नवंबर महीने तक ही है.
नई दिल्लीः ऑटो सेक्टर में मंदी को देखते हुए कार बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को नए नए ऑफर्स के जरिए लुभाने की कोशिश कर रही है. न सिर्फ कार कंपनियां बल्कि डीलर्स भी अपने ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए दाम में छूट के अलावा गिफ्ट भी दे रहे हैं. इसी क्रम में फॉक्सवैगन कार डीलर्स नवंबर महीने में वेंटो, टिगुआन, एमिओ और पोलो जैसी कारों पर 2.50 लाख से ज्यादा छूट का एलान किया है. डीलर्स की कोशिश है कि दाम में छूट देकर पहले से बनी कारों को जल्द से जल्द खपाया जाए.
टिगुआन पर ढाई लाख रुपये की छूट मिलेगी. इस कार में सिंगल इंजन गियर-बॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ 143 एचपी, 2.0 लीटर, चार सिलेंडर और टर्बो इंजन शामिल है. वहीं कंपनी की ओर से एमिओ के ग्राहकों को 2.20 लाख का डिस्काउंट मिल सकता है.
यह कॉम्पैक्ट सेडान दो तरह के इंजन में आती है. पहला 76 एचपी और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 110 एचपी 1.5 लीटर डीजल इंजन. वहीं फॉक्सवैगन पोलो पर भी अच्छी खासी छूट मिल रही हैं.
इस कार पर डीलर्स की ओर से ग्राहकों को 2.15 लाख की छूट दी जा रही है. हालांकि ये छूट नवंबर महीने के लिए है. आपको बता दें कि गाड़ियों पर छूट केवल प्रीमियर हैचबैक में ही दिए जा रहे हैं.
नए लुक और डिजाइन में सुजुकी ने मार्केट में उतारी नई बाइक जिक्सर 250, जानें- क्या है इसमें खास
Pm Modi से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे NCP प्रमुख शरद पवार