Volkswagen Taigun and Virtus: वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में बिकने वाली अपनी मिड साइज सेडान वर्टस और मिड-साइज़ एसयूवी टाइगुन को रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) मानदंडों का पालन करने के लिए अपडेट कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमतों को भी बढ़ा दिया है. अपडेट मिलने के बाद दोनों कारें अब ई20 फ्यूल के लिए भी रेडी हैं. इन कारों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की गई है. 


कितनी हैं कीमतें?


फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी देश में फिलहाल 11.56 लाख रुपये से 18.96 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. वहीं फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स शोरूम कीमत 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये के बीच है.


कैसा है पावरट्रेन?


फॉक्सवैगन ताइगुन और वर्टस कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित हैं. दोनों में समान इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें 115PS/178Nm आउटपुट वाला एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल और एक 150PS/250Nm आउटपुट वाला 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन शामिल है. ताइगुन 1.0 और वर्टस 1.0 में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जबकि टाइगुन 1.5 में 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का विकल्प मौजूद है, लेकिन वर्टस 1.5 में केवल 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन मिलता है. दोनों इंजन अब RDE नॉर्म्स और E20 फ्यूल के अनुकूल हैं.


मिला है फीचर्स अपडेट



पावरट्रेन में अपडेट के साथ ही इन दोनों कारों में कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं. ताइगुन में अब ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो-कमिंग/लीविंग होम लाइट्स दिए गए हैं, वहीं वर्टस के सभी वेरिएंट में रियर फॉग लैंप दिए गए हैं.  


कंपनी ने क्या कहा?


फॉक्सवैगन इंडिया ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि, "इन सभी कारणों और बढ़ी हुई लागत के कारण, कंपनी ने 1 अप्रैल, 2023 से अपने मौजूदा पोर्टफोलियो की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है."


सबसे सुरक्षित कारों में होती है गिनती



पिछले साल, फॉक्सवैगन ताइगुन को स्कोडा कुशाक के साथ ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्टिंग में एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग प्रदान किया था.


किससे होता है मुकाबला


फॉक्सवैगन टाइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होता है. क्रेटा में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलता है, जिसे कंपनी ने हाल ही में आरडीइ नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया है.


यह भी पढ़ें :- बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने लॉन्च की आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल बाइक, कीमत इतनी ज्यादा मिल जायें 2 महिंद्रा थार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI