Upcoming Volkswagen Electric Car: जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही अपनी एसयूवी ID.4 से भारत के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करेगी. इस कार को देश में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, साथ ही हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में भी इसे पेश किया जा चुका है.


फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स लुक


जीटीएक्स ID.4 को टेस्टिंग के समय कई बार स्पॉट होने से, इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना बढ़ गयी है. ये कार ड्यूल मोटर और आल व्हील ड्राइव होने की वजह से परफॉरमेंस के मामले में काफी शानदार होगी.  इसके डिजाइन की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक स्पोर्टी एसयूवी में ब्लैक डिटेलिंग और ब्लैक गिलास इंटेक का अच्छा प्रयोग देखने को मिलेगा. साथ ही इसकी ब्लैक टोन छत के साथ रियर स्पॉइलर भी मौजूद है. देखने पर ये ढलाननुमा छत के साथ एक कूपे जैसी लगती है. वहीं इसके बैक साइड में जुडी हुई टेल लाइट्स देखने को मिलती हैं.


फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स पावर-ट्रेन


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दिए गए पावर पैक की बात करें तो, जीटीएक्स वेरिएंट में 77kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा. जो इसे 299bhp की अधिकतम पावर और 460Nm का पीक टॉर्क देगा. ये इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की स्पीड पकड़ने में केवल 6.2 सेकंड का समय लेती है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी रेंज लगभग 500km तक की होगी. इसे डीसी फस्ट चार्जर से चार्ज करने पर केवल 36 मिनट्स में चार्ज किया जा सकता है.


फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स फीचर्स


इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, हीटिड एंड पॉवर्ड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ दी गयी है. इसके साथ साथ इसमें सौराउंड व्यू कैमरा और एडीएएस फीचर भी उपलब्ध है.


फॉक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स कीमत


ये कार भारत में CBU रुट के जरिये लायी जाएगी, जिसकी कीमत 50-60 लाख रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है. वहीं इसका मुकाबला ड्यूल मोटर के साथ आने वाली किआ ईवी6 जैसी गाड़ियों से होगा. इस कार की लॉन्चिंग इस साल के आखिर तक देखने को मिल सकती है. जिसके लिए फॉक्सवैगन को इसकी लॉन्चिंग से पहले अपना डीलरशिप नेटवर्क भी तैयार करना होगा.


यह भी पढ़ें :- अगले कुछ महीनों में बाजार में आने वाली हैं ये शानदार कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI