Volkswagen Monsoon Service: फॉक्सवैगन इंडिया ने शुरू किया मॉनसून सर्विस कैंपेन, 1 महीने तक ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
फॉक्सवैगन इंडिया फिलहाल देश में टाइगुन, वर्टस और टिगुआन जैसी कारों की बिक्री करती है. शुरुआती दोनों कारों में एक समान एक 1.0 L टर्बो पेट्रोल टीएसआई और एक 1.5L TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Volkswagen India: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारत में अपने 120 सर्विस टचप्वाइंट पर ग्राहकों के लिए 'वार्षिक मानसून अभियान' कार मेंटेनेंस सर्विस पहल की घोषणा की है. इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है और यह एक महीने तक चलेगा. कंपनी अपने लॉयल्टी प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर की पेशकश करेगी, जिसमें एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विस वैल्यू पैकेज और अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज शामिल हैं.
फॉक्सवैगन इंडिया मानसून कैंपेन
फॉक्सवैगन मॉनसून अभियान के अंतर्गत कंपनी के ग्राहक अपनी गाड़ी के लिए 40-पॉइंट चेक-अप का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें प्रशिक्षित पेशेवर उनकी गाड़ी को ट्रीट करेंगे. यह किसी भी संभावित खराबी से बचने और एक आरामदायक ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें किसी भी मौजूदा या संभावित मेंटेनेंस और रिपेयरिंग सर्विसेज के लिए वाहनों की जांच की जाएगी. कंपनी फॉक्सवैगन असिस्टेंस और मोबाइल सर्विस यूनिट्स के साथ ग्राहकों को डोर-स्टेप सर्विस भी पहुंचाएगी.
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी की पहल के बारे में बात करते हुए फॉक्सवैगन के पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक, आशीष गुप्ता ने कहा कि, “एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में, हमारा प्रयास अपने ग्राहकों को एक सहज, आरामदायक और सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना है. आरामदायक और आसान सर्विस, टेंशन फ्री कस्टमर सर्विस हमारी इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.'' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "मानसून कैंपेन के जरिए हमारा लक्ष्य प्री-मानसून मेंटेनेंस के महत्व का प्रसार करना है, जिससे मौजूदा सीजन में आने वाली कठिन ड्राइविंग परिस्थितियों के कारण ग्राहकों और वाहनों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके."
टाइगुन और वर्टस की बिक्री करती है कंपनी
फॉक्सवैगन इंडिया फिलहाल देश में टाइगुन, वर्टस और टिगुआन जैसी कारों की बिक्री करती है. शुरुआती दोनों कारों में एक समान एक 1.0 L टर्बो पेट्रोल टीएसआई और एक 1.5L TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. ये कारें ग्लोबल NCAP के 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं.