Volkswagen Cars: फॉक्सवैगन पैसेंजर कार इंडिया ने आज अपनी वर्ट्स के पर्फोरमेंस लाइन में एक और वेरिएंट को शामिल कर लिया, जोकि वर्ट्स जीटी डीएसजी है. कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है. ये वेरिएंट अपने लाइनअप में सबसे किफायती है. इसे खरीदने के लिए ग्राहक अपने आस-पास मौजूद फॉक्सवैगन के आधिकारिक डीलरशिप पर जा सकते हैं.


कीमत


कीमत की बात करें तो, नए जीटी डीएसजी वेरिएंट की कीमत 16,19,900 लाख रुपये एक्स-शोरूम, जीटी प्लस एमटी वेरिएंट की कीमत 16,89,900 लाख रुपये एक्स-शोरूम और जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट की कीमत 18,56,900 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.


कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को एमक्यूबी एओ इन प्लेटफार्म पर तैयार किया है. वर्ट्स अब घरेलू बाजार में डायनामिक (1.0l टीएसआई इंजन) और परफॉरमेंस (1.5l ईवीओ टीएसआई इंजन) लाइनअप में कुल 8 वेरिएंट में मौजूद है.


वहीं इसमें दिए गए इंजन की बात करें तो, नई वर्ट्स जीटी डीएसजी को पावर देने के लिए इसमें 1.5l ईवीओ टीएसआई इंजन दिया गया है, जो 5000-6000 rpm पर 148hp की पावर और 1600-3500 rpm पर 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 19.62 किमी/लीटर (ARAI सर्टिफाइड) का दावा कर रही है.


फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी डीएसजी में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. जिसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हिल-होल्ड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स. इसके साथ-साथ ये सेडान कार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग का स्कोर प्राप्त कर चुकी है.


वहीं वर्ट्स जीटी डीएसजी के फीचर्स की बात करें तो, इसमें एप्पल और एंड्राइड कार प्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग के साथ-साथ माय फॉक्सवैगन कनेक्ट प्लस एप है. इसके अलावा इसमें खास चीज जीटी थीम वाली अपहोल्स्ट्री और रेड एम्बिएंट लाइटिंग है.


वर्ट्स जीटी डीएसजी के बहरी डिजाइन की बात करें तो, इसके फ्रंट ग्रिल, फेंडर और इसके पीछे जीटी बैजिंग देखने को मिलती है. इसके अलावा इसके इसके फ्रंट ब्रेक कैलिपर रेड कलर में और रियर स्पॉइलर ग्लॉसी ब्लैक पेंटेड दिया गया है.


इनसे होगा मुकाबला


फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी डीएसजी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की लिस्ट में हुंडई वरना, होंडा सिटी जेडएक्स सीवीटी, मारुति सियाज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Range Rover SV 2023 Review: लग्जरी फीचर्स से लैस नई रेंज रोवर एसवी 2023 को खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का, समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI