Volkswagen Virtus and Taigun: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने अपनी वर्ट्स सेडान के लिए ऑफिशियली 1.5 टीएसआई, छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये है. इसके साथ ही फॉक्सवैगन ने अपनी टाइगुन एसयूवी के लिए दो नए वेरिएंट जीटी प्लस मैनुअल और डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट को  लॉन्च किया है. नई टाइगुन जीटी प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 17.79 लाख रुपये है. इसके साथ ही कंपनी ने वर्टस और टाइगुन रेंज के लिए नए स्पेशल कलर स्कीम्स के विकल्प को भी पेश किया है. 


वर्टस जीटी प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट


फॉक्सवैगन वर्टस 1.5 GT को पहले सिंगल फुली-लोडेड ट्रिम में पेश किया गया था, जिसमें  इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन मौजूद था. यह मॉडल अब छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. एक नए मैनुअल गियरबॉक्स के साथ वर्ट्स सेडान के लिए अब ग्राहकों के पास अधिक विकल्प मौजूद हैं. 


फॉक्सवैगन वर्ट्स इंजन


फॉक्सवैगन वर्टस सेडान में अब दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें 115bhp पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.0-लीटर TSI और 150bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.5L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड और 1.0L TSI के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 1.5L TSI के साथ 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है.


टाइगुन न्यू वेरिएंट


फॉक्सवैगन टाइगुन 1.5 TSI में भी टॉप-स्पेक GT प्लस ट्रिम में मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस ट्रिम को पहले DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया था. इसके अलावा, 1.5 TSI इंजन के साथ लोअर GT ट्रिम में DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. इसमें  पहले मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था.


नए कलर ऑप्शंस


फॉक्सवैगन ने टाइगुन जीटी प्लस डीएसजी और जीटी प्लस एमटी के साथ जीटी लिमिटेड कलेक्शन को भी शामिल किया है. इसमें दो नए कलर ऑप्शंस - डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश में पेश किया गया है, जबकि वर्टस जीटी प्लस डीएसजी और जीटी प्लस एमटी भी डीप ब्लैक पर्ल पेंट शेड में पेश किया गया है. कंपनी के अनुसार इस नए वेरिएंट को केवल ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसे मेड-टू-ऑर्डर आधार पर बनाया जाएगा.


किससे होता है मुकाबला 


फॉक्सवैगन टाइगुन एसयूवी का मुकाबला सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा से होता है, जिसमें एक 1.5L पेट्रोल और एक 1.5 L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति नेक्सा के लिए कंपनी की सबसे प्रीमियम कार होगी नई एंगेज एमपीवी, जुलाई में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI