Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन टाइगुन के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, हुंडई क्रेटा एन लाइन से होगा मुकाबला
फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट इस एसयूवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा और इसे हुंडई क्रेटा एन लाइन और किआ सेल्टोस एक्स लाइन से मुकाबला करने के लिए लाया गया है.
Volkswagen Taigun New Variants: बिक्री में सुधार लाने के लिए, फॉक्सवैगन ने टाइगुन रेंज में दो नए ट्रिम लेवल जोड़े हैं. कंपनी ने 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नई टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टाइगुन जीटी लाइन पेश किया है. दोनों वेरिएंट में इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कई विजुअल बदलाव किए गए हैं.
क्या हुए हैं बदलाव?
टाइगुन जीटी लाइन वेरिएंट स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप, कार्बन स्टील ग्रे रूफ और ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर लाल GT ब्रांडिंग के रूप में कई विजुअल एन्हांसमेंट के साथ आता है. इसमें डार्क क्रोम डोर हैंडल और रेड ब्रेक कैलीपर्स भी हैं. इसमें क्रोम ट्रीटमेंट के बजाय, फॉक्सवैगन ने फ्रंट ग्रिल, डिफ्यूजर, ORVMs और अलॉय व्हील्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश जोड़ा गया है.
टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट ऑल-ब्लैक इंटीरियर स्कीम के साथ आती है. इसमें रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक हेडलाइनर और डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट हैं. GT लोगो आगे की सीटों पर उभरा हुआ है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रास्टिंग रेड स्टिचिंग भी जोड़ी गई है.
यह मॉडल फ्रंट ग्रिल, फेंडर बैज, डिफ्यूजर, एलॉय और विंग मिरर सहित कई हिस्सों पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ आता है. हालांकि, इस वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स और ग्रिल पर रेड GT बैज नहीं है. कंपनी ने डोर्स पर GT लाइन बैज जोड़ा है.
स्पेसिफिकेशन
GT प्लस स्पोर्ट में एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 150hp पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक शामिल है. GT लाइन वेरिएंट में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115hp पॉवर और 178Nm का टॉर्क आउटपुट देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ खरीदा जा सकता है.
किससे होगा मुकाबला?
फॉक्सवैगन टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट इस एसयूवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा और इसे हुंडई क्रेटा एन लाइन और किआ सेल्टोस एक्स लाइन से मुकाबला करने के लिए लाया गया है. इच्छुक ग्राहक नए टाइगुन वेरिएंट को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -