नई दिल्ली: जर्मनी बेस्ड कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन ने अपनी अपडेटेड बीएस 6 हैचबैक कार पोलो और सेडान वेंटो को लॉन्च कर दी है. कंपनी ने नए हैचबैक पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए रखी है. जो पहले से मार्केट में उपलब्ध बीएस 4 मॉडल पोलो की कीमत के बराबर ही है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपए है. वहीं 2020 बीएस 6 मॉडल सेडान कार वेंटो की कीमत 8.86 लाख रुपए से शुरू होकर 13.29 लाख रुपए तक जाती है.


वोक्सवैगन ने सख्त उत्सर्जन मानदंडों को देखते हुए 1.5 टीडीआई डीजन इंजनों का इस्तेमाल बंद कर दिया है. उसके स्थान पर 1.6 एमपीआई पेट्रोल और 1.2 आईएसआई टर्बो पेट्रोल इंजनों का इस्तेमाल किया है. अपडेटेड इंजन के साथ कंपनी ने 7 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से इन नई गाड़ियों को लैस किया है.


बीएस 6 पोलो में 1.0 टीएसआई इंजन
2020 बीएस 6 पोलो पहले जैसे ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन और हाईलाइन प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है. गाड़ी में पहले वाले बीएस 4, 1.2 टीएसआई इंजन के स्थान पर अब 1.0 टीएसआई इंजन लगाया गया है. जिससे गाड़ी को 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. यह इंजन अपनी श्रेणी का सबसे ताकतवर इंजन है. वहीं ग्राहकों की च्वाइस के आधार पर 6-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा.


कंपनी का दावा है कि पहले वाले 1.2 टीएसआई इंजन की तुलना में नया 1.0 टीएसआई इंजन वजन में हल्का है. जिससे ग्राहकों को गाड़ी से बेहतर परफॉर्मेंट के साथ पावर फुल राइड क्वालिटी मिलेगी. हालांकि यह नया 1.0 टीएसआई इंजन केवल पोलो के हाईलाइन प्लस और जीटी लाइन वेरिएंट में ही उपलब्ध है.


बीएस 6 वेंटो में 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन
2020 बीएस 6 वेंटो को भी 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है. साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला गेयर बॉक्स लगाया गया है. 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल हाईलाइन और हाइलाइन प्लस वेरिएंट में ही उपलब्ध है. नया बीएस 6 वेंटो पुराने बीएस 4 की तुलना में 10000 -12 हजार रुपए महंगा है.


ये भी पढ़ें: 


Hyundai ने दिखाया नई Creta का इंटीरियर, क्या यह पहले से बेहतर है, जानें


मर्सिडीज बेंज ने 2020 E-Classic से उठाया पर्दा, जानें इसकी हैरान करने वाली खूबियां





Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI