Upcoming Volkswagen Electric Car: फॉक्सवैगन काफी समय से एंट्री लेवल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना पर काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी 15 मार्च यानि कल अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को पेश कर सकती है. इस कार को अपडेटेड MEB+ प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है और ये ID.3 से मिलती-जुलती हो सकती है.
एंट्री लेवल सेगमेंट में हो सकती है एंट्री
फॉक्सवैगन को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों का अगुआ माना जाता है. अब कंपनी ID रेंज में पहुंच बढ़ाने के लिए हैचबैक ID.2 को पेश करने जा रही है. ये मॉडल MEB+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया कंपनी का पहला मॉडल होगा. साथ ही ये ID.3 से कुछ मामलों में सामान भी हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार में नया लिथियम आयरन फॉस्पेट (LFP) बैटरी पैक दिया जा सकता है.
ID.2 फीचर्स
इस कार में मिलने वाले संभावित फीचर्स की बात करें तो, इसमें क्लैमशेल बोनट, एलईडी हेडलाइट्स, पूरी चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल, ब्लैक पिलर्स, ओआरवीएम, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, स्लोपिंग रूफलाइन और डिजाइनर अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं इसके बैक साइड में रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिया जा सकता है.
इंटीरियर्स
इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), हेड-अप डिस्प्ले, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी विकल्प के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल देखने को मिल सकता है.
पावर पैक
फॉक्सवैगन की इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले पावर पैक और रेंज जैसी जानकारी कंपनी की तरफ से दी जानी बाकी है. हालांकि, इसमें बेहतर पावर के साथ पर्याप्त क्षमता वाली मोटर दिए जाने की उम्मीद है, जो इस इलेक्ट्रिक कार को अपने सेगमेंट की कारों के बीच सही जगह बनाने के लिए काफी होगा. जानकारी के मुताबिक, इसमें नई लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी दी जा सकती है.
कीमत और मुकाबला
अभी इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन इस कार को फॉक्सवैगन की अब तक की सबसे सस्ती कार माना जा रहा है. ताकि ये किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सके.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI