Volkswagen Virtus Price Hike: फॉक्सवैगन ने त्योहारी सीजन के उत्साह में अपनी वर्टस सेडान और टाइगन एसयूवी में अपडेट की पेशकश की है. दोनों मॉडलों के टॉपलाइन और जीटी प्लस वेरिएंट में अब फ्रंट पावर्ड सीट्स और फुटवेल लाइटिंग दी गई है. इसके अतिरिक्त, जीटी प्लस वेरिएंट में सब-वूफर और एम्पलीफायर भी जोड़े गए हैं. हालांकि इन बदलावों के साथ वर्टस और टाइगन वेरिएंट की कीमतें भी 19,000 रुपये से 36,000 रुपये तक बढ़ गई हैं. इसके अलावा, चुनिंदा वर्टस वेरिएंट की कीमतों में 4,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है. वर्टस सेडान लाइनअप में छह ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, जीटी, जीटी प्लस और जीटी एज लिमिटेड एडिशन शामिल है. जहां हाईलाइन ट्रिम की कीमत में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं जीटी वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है. 


नए मैट एडिशन की कीमत


फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस मैट एडिशन के ग्राहकों को अब मैनुअल ट्रांसमिशन वर्जन के लिए 17.61 लाख रुपये और डीएसजी वर्जन के लिए 19.28 लाख रुपये की एक्स कीमत चुकानी पड़ेगी. रेगुलर जीटी प्लस वेरिएंट की तुलना में यह स्पेशल एडिशन करीब 40,000 रुपये महंगा है. वर्टस जीटी प्लस मैट एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कई अधिक फीचर्स मिलते हैं. इसे डार्क मैट ग्रे कलर में तैयार किया गया है और इसमें चेरी रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एल्यूमीनियम पैडल और केबिन में रेड एम्बिएंट लाइटिंग की भी सुविधा है.



इंजन


इस स्पेशल एडिशन में पावर देने के लिए 150bhp पॉवर जेनरेट करने वाला एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो मैनुअल और DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है. वर्टस जीटी प्लस मैट एडिशन को केवल ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, और इसकी डिलीवरी जल्द ही पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू होगी. इस स्पेशल एडिशन की संख्या सीमित है, जिसकी बिक्री पूरे देश में की जाएगी.



फेस्टिव डिस्काउंट और ऑफर


त्योहारी सीज़न की तैयारी में, फॉक्सवैगन ने 'फॉक्सफेस्ट 2023' कार्यक्रम की घोषणा की है, जो ग्राहकों को खास डिस्काउंट, ऑफ़र, बेनिफिट्स और ऑफर सेल सर्विस की पेशकश करेगा. इनमें स्पेसिफाइड किलोमीटर के लिए मुफ्त पिक-अप और ड्रॉप फैसिलिटी, टाइमली मेंटेनेंस के लिए मोबाइल सर्विस यूनिट्स, डोरस्टेप सर्विसेज, मुफ्त वाहन जांच और बहुत कुछ शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, ग्राहक इस अवधि के दौरान टेस्ट ड्राइव लेने पर निश्चित उपहार भी प्राप्त कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- धूम मचाने आ गई नई यामाहा FZ-S FI V4 नेकेड रोडस्टर बाइक, 1.28 लाख रुपये है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI