Volkswagen कारों पर इस महीने मिल रही है बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितना है डिस्काउंट
Volkswagen May Offers: अगर आप भी इस महीने Volkswagen की कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सही मौका है, दरअसल कंपनी अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 1.40 लाख रुपये तक की छूट दे रही है जिसका लाभ उठा सकते हैं.
![Volkswagen कारों पर इस महीने मिल रही है बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितना है डिस्काउंट Volkswagen offering heavy discounts on their whole range in this month Volkswagen कारों पर इस महीने मिल रही है बंपर छूट, जानिए किस मॉडल पर कितना है डिस्काउंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/4cff9841a048488981d5e371d20eb99d1715418698200456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volkswagen Discount Offers May 2024: देश भर में फोक्सवैगन डीलरशिप इस महीने वर्टस, ताइगुन और टिगुआन जैसे मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि इस महीने नई फॉक्सवैगन कार की खरीद पर आप कितनी बचत कर सकते हैं.
फॉक्सवैगन वर्टस पर छूट
इस महीने वर्टस मिडसाइज सेडान पर आप 1.40 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वेरिएंट के आधार पर, वर्टस पर 90,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और MY2023 यूनिट्स पर 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है, जबकि MY2024 मॉडल पर अधिकतम 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. वर्टस दो इंजन ऑप्शंस के साथ आती है, जिसमें एक 115hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल हैं. इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सियाज़ से होता है. कंपनी जल्द ही इसका एक नया GT प्लस स्पोर्ट वेरिएंट भी पेश करने वाली है.
फॉक्सवैगन टाइगुन पर छूट
फॉक्सवैगन टाइगुन इस महीने 1.15 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट के आधार पर, ग्राहक इस पर 65,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. वर्टस की तरह, फॉक्सवैगन डीलर ये लाभ MY2023 और MY2024 दोनों कारों पर दे रहे हैं, जिसमें GT एज ट्रेल जैसे स्पेशल एडिशन भी शामिल हैं. टाइगुन में वर्टस के समान पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं और यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देता है.
फॉक्सवैगन टिगुआन पर छूट
फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी पर इस महीने 1.50 लाख रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं. इसके MY2023 मॉडल पर 75,000 रुपये की नकद छूट और 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, साथ ही 4 साल का फ्री सर्विस पैकेज मिलता है, जबकि MY2024 मॉडल पर केवल 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस एसयूवी में एकमात्र 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक और कंपनी के 4Motion सिस्टम से लैस है.
यह भी पढ़ें -
Mahindra XUV 3XO को टक्कर देने के लिए TATA ने पेश किया नेक्सन का नया वेरिएंट, जानें कीमत और खासियत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)