Volkswagen Cars Price Hike: फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने मंगलवार को एलान किया है कि वह 1 जनवरी, 2024 से अपनी सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने यह फैसला बढ़ती इनपुट और सामग्री लागत के चलते लिया है, फॉक्सवैगन की प्लानिंग है अपने पूरे मॉडल रेंज के की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. बता दें कि इससे पहले अन्य कार कंपनियों; मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, ऑडी और बीएमडब्ल्यू ने भी जनवरी 2024 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर चुकी हैं.


फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "1 जनवरी, 2024 से कंपनी बढ़ती इनपुट और सामग्री लागत के कारण अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है." आगे कहा, "हालांकि कंपनी कॉस्ट रिडक्शन के लिए भरसक प्रयास करती है कि ग्राहकों पर इसका बोझ ना पड़े, लेकिन बाज़ार में लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते ऐसे कदम उठाने पड़ रहे हैं."


फॉक्सवैगन भारत में मिड साइज सेडान वर्टस से लेकर प्रीमियम एसयूवी टिगुआन तक की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 11.48 लाख रुपये से 35.17 लाख रुपये के बीच है.


कंपनी टिगुआन पर दे रही है भारी डिस्काउंट 


फॉक्सवैगन फ्लैगशिप टिगुआन की कीमत 35.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, फिलहाल कंपनी ने साल के अंत में इस कार पर 4.2 लाख रुपये तक की भारी छूट की पेशकश की है, 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है. इस छूट में 75,000 रुपये की नकद डिस्काउंट, 1 लाख रुपये तक के कॉर्पोरेट लाभ, 4 साल के लिए सर्विस पैकेज जिसकी कीमत  86,000,  और 84,000 रुपये तक के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दे रही है.


फॉक्सवैगन टिगुआन पॉवरट्रेन


कंपनी भारत में टिगुआन को 2.0-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन साथ बेचती है, यह इंजन 187 एचपी की मैक्सिमम पॉवर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिसे 7-स्पीड डीएसजी स्टैंडर्ड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टिगुआन देश में जीप कंपास, हुंडई टक्सन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी एसयूवी से मुकाबला करती है.


यह भी पढ़ें :- 2024 की पहली छमाही में आएगी टाटा कर्व कूप एसयूवी! मिल सकते हैं तीन पावरट्रेन ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI