अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही जर्मनी की कार कंपनी Volkswagen अपनी Polo GTI  नेक्स्ट जेनेरशन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने वर्ल्ड प्रीमियर के पहले नई 2021 Polo GTI का फर्स्ट लुक जारी किया है. इससे पता चलता है कि Polo GTI कैसी होगी. कंपनी इस कार के वर्टिकल स्पोर्टी वर्जन डिज़ाइन का स्केच शेयर किया है. अब कंपनी इस नई कार को जल्द ही दुनिया के सामने पेश करेगी. जून 2021 के आखिरी हफ्ते में कंपनी Volkswagen Polo GTI कार का वर्ल्ड प्रीमियर करेगी. जानते हैं इस कार में क्या होगा खास. 


Polo GTI का डिजाइन- बात करें इसके डिज़ाइन की तो स्कैच को देखकर कहा जा सकता है कि polo GTI को अग्रेसिव लुक देने के लिए फ्रंट बम्पर लगाया गया है, जो कि हनीकांब पैटर्न में रहेगा. हॉरिजॉन्टल LED डे टाइम लाइट के ऊपर red लाइन है, जो हेडलाइट कवर के अंदर GTI के स्पेशल लोगों को दिखाता करता है. कार में पीछे की ओर बड़े स्पॉइलर और डबल राउंड टेल पाइप्स दिए गए है. नई कार में अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. जिनका साइज 17 इंच तक हो सकता है. 


Polo GTI के फीचर्स- कंपनी ने नई जेनेरशन के polo को MQB A0 प्लेटफार्म पर तैयार किया था अब इसी प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स कार Polo GTI को तैयार किया जा रहा है. इस कार की चौड़ाई 1.75 मीटर, लम्बाई 4.05 मीटर और ऊंचाई 1.45 मीटर होगी. इसका व्हीलबेस रेगुलर polo जैसा ही 2.56 मीटर का होगा, इस कार में 351 लीटर की लगेज कैपेसिटी होगी. 


Volkswagen Polo का स्पोर्ट वर्जन नई polo 2021 हैचबैक पर बेस्ड है. इस कार में हाई टार्क फ्रंट-व्हील ड्राइव और डायनामिक स्पोर्ट चेसिस जैसे शानजार फीचर्स हो सकते हैं. कंपनी का दावा है कि आपको नई polo GTI में दूसरे मॉडल्स से बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा. नई polo GTI का इंटीरियर भी दूसरे मॉडल्स से अलग होगा. इस कार में आपको स्पोर्टी लेदर स्टीयरिंग व्हील और लेदर गियर सेलेक्टर मिल सकते हैं. 


Hyundai i20 को मिलेगी टक्कर
Volkswagen Polo GTI का मुकाबला हुंडई आई20 स्पोर्टज़ से होगा. मार्केट में पोलो की भी काफी डिमांड है इसलिए माना जा रहा है कि हुंडई आई20 स्पोर्टज़ को इससे टक्कर मिल सकती है. बात करें हुंडई आई20 स्पोर्टज़ के इंजन की तो इस कार में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया गया है. यह 1197 cc इंजन 81.86bhp@6000rpm की पावर और 114.74nm@4200rpm का टॉर्क देता है.  ये कार 20.35 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI