Volkswagen ने Polo TSI और Vento TSI को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत
स्टैंडर्ड हाईलाइन वेरिएंट की तुलना में नई TSI editions सस्ती है, कंपनी को उम्मीद है की इनसे इनकी कीमत में उछाल आयेगा. ये कारें ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं.
![Volkswagen ने Polo TSI और Vento TSI को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत Volkswagen Polo TSI and Vento TSI launched in india know price Volkswagen ने Polo TSI और Vento TSI को किया लॉन्च, जानें इनकी कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13034901/Volkswagen-Polo-TSI.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारत में अपनी Polo TSI Edition और Vento TSI Edition को लॉन्च किया है. ये दोनों कारें वॉल्युम में सीमित और हाईलाइन प्लस वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं, साथ ही इनमें स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में कॉस्मेटिक अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं, साथ ही इनमें कई फीचर्स को भी शामिल किया है.
कीमत
बात कीमत की करें तो Volkswagen Polo TSI Edition की एक्स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि Volkswagen Vento TSI Edition की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
स्टैंडर्ड हाईलाइन वेरिएंट की तुलना में नई TSI editions सस्ती है, कंपनी को उम्मीद है की इनसे इनकी कीमत में उछाल आयेगा. ये कारें ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं. इस लॉन्च के अवसर पर Volkswagen Passenger Cars India के डायरेक्टर Steffen Knapp ने बताया कि, हमारा टारगेट ग्लोबली लोकप्रिय टीएसआई टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाना है और साथ ही पेट्रोल इंजन में जर्मन इंजीनियरिंग के चमत्कार को भी लोगों के सामने दिखाना है, ताकि ग्राहक भरोसे के साथ शानदार ड्राइविंग का अनुभव उठा सकें.
इंजन की बात करें तो Volkswagen Polo and Vento TSI Editions में 1.0-लीटर का 3 सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 108 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है हालांकि कंपनी Polo और Vento के स्टैंडर्ड मॉडल में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा देती है.
इस पर कंपनी का कहना है कि नया TSI इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और ज्यादा माइलेज देता है. ARAI के मुताबिक Polo, 18.24 kmpl की माइलेज देती है जबकि Vento 17.69 kmpl की माइलेज देती है.
इनसे है मुकाबला
Volkswagen Polo का मुकाबला हुंडई आई 20, मारुति बलेनो, फोर्ड फ्री-स्टाइल और टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा, जबकि Vento का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुती सियाज जैसी कारों से होगा.
यह भी पढ़ें
नई Honda Jazz होगी पहले से ज्यादा प्रीमियम और जबरदस्त फीचर्स से लैस, इन कारों से होगा मुकाबला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)