Volkswagen की दमदार SUV Taigun जल्द होगी लॉन्च, Creta और Seltos से होगा मुकाबला
कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में जल्द ही फॉक्सवैगन अपनी दमदार एसयूवी Taigun को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं. कंपनी इस फेस्टिव सीजन में कार को लॉन्च करने की तैयारी में है.
अगर आप एक नई और शानदार एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन अपनी दमदार एसयूवी Taigun को लॉन्च करने वाली है. जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी नई कार की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी ने 31 मार्च को अपनी एसयूवी Taigun से पर्दा उठाया था. मार्केट में Taigun का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV कारों से होगा.
खबरों की मानें तो कंपनी इस साल त्योहार के सीजन में इस कार को लॉन्च कर सकती है. यानि दिवाली के आसपास कॉम्पैक्ट SUV Taigun को लॉन्च किया जा सकता है. साल 2020 के ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस SUV की पहली झलक पेश की थी. ये कार 2.0 स्ट्रेटेजी के तहत लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली 'Made in India' कार है. हालांकि अभी इस कार की लाॉन्चिंग को लेकर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
बात करें Taigun के लुक की तो कंपनी ने लुक पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. इस कार को SUV लुक देने के लिए इसके स्किड प्लेट और प्लास्टि क्लैडिंग पर अच्छा काम किया है. एसयूवी टाइगुन का पीछे का हिस्सा भी काफी शानदार है. इसमें पीछे सिंगल बार एलईडी ब्रेक लैम्प लगाए गए हैं, जो इसे दूसरी एसयूवी से अलग लुक देते हैं. इसके फ्रंट में VW स्लैटेड ग्रिल है, जो स्लिक दिखने वाले एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी DRLs के जरिए फ्लैंक की गई है. वहीं इसके फॉग लैंप केसिंग पर क्रोम केसिंग मिलेगी. इस कार में 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं.
बात करें इसके इंजन की तो इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट 1.5 टीएसआई में मैनुअल और डुअल क्लच ऑटोमैटिक भी हो सकता है. कंपनी ने कार का नाम नार्थ अमेरिका में Taiga forest के नाम पर Taigun रखा है. Taigun को कंपनी के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर स्कोडा की अपकमिंग KUSHAQ को भी तैयार किया गया था.
हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस इस कार को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्केट में पहले से मौजूद हैं. बात करें मोस्ट डिमांडिंग क्रेटा की तो आपको इस कार में 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. क्रेटा का डीजल इंजन 1493 CC का है जबकि पेट्रोल इंजन 1497CC और 1353 CC का है. आपके इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेंगे. क्रेटा का माइलेज 16.8 से 21.4 किमी प्रति लीटर तक है. ये एक 5 सीटर एसयूवी कार है जिसकी लम्बाई 4300mm और चौड़ाई 1790mm है. क्रेटा में 2610mm का व्हीलबेस है.