Tiguan & Virtus Price Hike: कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने ग्राहकों की जेब पर बोझ डालते हुए अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ताइगुन (Tiguan) और सेडान कार वर्टस (Virtus) की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इनपुट लागत में वृद्धि के कारण इन कारों की कीमतों को बढ़ाना पड़ा है. फॉक्सवैगन की टिगुआन केवल एक ही वैरिएंट में बाजार में आती है. कंपनी ने इस कार के एकमात्र एलिगेंस वैरिएंट की कीमत को 71 हजार रुपये बढ़ा दिया है. इस बढ़ोत्तरी के बाद अब यह एसयूवी 33.50 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


कितनी बढ़ गई फॉक्सवैगन ताइगुन की कीमतें 


फॉक्सवैगन की ताइगुन कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन और जीटी जैसे 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार के टॉपलाइन एटी वैरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये, जीटी प्लस वेरिएंट की कीमत में 11,000 रुपये और अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत में 16,000 रुपये का इजाफा किया है. जबकि फॉक्सवेगन ने ताइगुन एनिवर्सरी एडिशन की कीमत को 30 हजार रुपये कम कर दिया है. अब यह एसयूवी 11.56 लाख रुपये से 18.71 लाख रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


वर्टस की नई कीमतें


फॉक्सवैगन की वर्टूस कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, हाईलाइन एटी, टॉपलाइन, टॉपलाइन एटी और जीटी प्लस जैसे 6 वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमतों में अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है. अब इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


आज लॉन्च होने वाली है महिंद्रा XUV 300 Sportz, जानिए क्या होगी खासियत 


Second Hand Bike Tips: सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय रहें सावधान, कहीं धोखा न खा जाएं


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI