Volkswagen भारत में बढ़ाएगी अपनी डिमांड, Taigun और Virtus के अलावा लॉन्च होंगे नए मॉडल
Volkswagen India will Launch ID.4: फॉक्सवैगन ने देश में अपनी कारों की डिमांड बढ़ाने को लेकर प्लानिंग कर ली है. कार निर्माता कंपनी ने भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए नया टारगेट सेट किया है.
Volkswagen India will Launch ID.4: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में अपने ब्रांड को मजबूत बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत फॉक्सवैगन भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक मॉडल इस साल के आखिर में लॉन्च करने वाली है. कंपनी को इलेक्ट्रिक कार ID.4 की लॉन्चिंग से काफी उम्मीदें हैं. इस कार की लॉन्चिंग से फॉक्सवैगन को उम्मीद है कि उसके खरीदारों की संख्या बढ़ेगी और छोटे शहरों और कस्बों तक भी उसके मॉडल पहुंचेंगे.
फॉक्सवैगन इंडिया का नया टारगेट
फॉक्सवैगन पैसेंजर कार की बिक्री साल 2023 में आठ फीसदी की दर से बढ़ी थी. अब कार निर्माता कंपनी का टारगेट है कि साल 2024 में उसकी बिक्री 15 फीसदी बढ़े. फॉक्सवैगन एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस के दौरान, फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि हम अपनी मॉडल्स की परफॉर्मेंस , सेफ्टी, फीचर्स और अफोर्डेबल कॉस्ट पर ध्यान दे रहे हैं.
साल 2024 में लॉन्च होगी ID.4
आशीष गुप्ता ने एचटी ऑटो से बात करते हुए फॉक्सवैगन की पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 की लॉन्चिंग के बारे में बताया. फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ने बताया कि इस साल के आखिर में ID.4 की लॉन्चिंग होगी. इसके साथ ही आशीष गुप्ता ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करीब 5 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. इसका मतलब है कि करीब 4.2 से 4.3 मिलियन यूनिट प्रोडक्ट्स की बिक्री होगी और हम भी इस ग्रोथ का हिस्सा बनना चाहते हैं. ID.4 के बारे में आशीष गुप्ता ने आगे कहा कि ID.4 लाइमलाइट में बनी हुई है. ये हमारा भविष्य में बेहतर करने के लिए पहला कदम है. ये एक स्टेटमेंट है कि हम यहां हैं और हम यहां रुकने आए हैं.
Virtus और Taigun की इंडियन मार्केट में पकड़
फॉक्सवैगन के भारत में Virtus और Taigun दो मॉडल बिक रहे हैं. दोनों मॉडल की काफी डिमांड देखी जा रही है. कंपनी ने इन दोनों कारों के कई वेरिएंट्स अलग-अलग इंजन और ट्रांसमिशन चॉइस के साथ इंडियन मार्केट में उतारे हैं. कंपनी ने डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की तरफ भी ध्यान दिया है. अब कार निर्माता कंपनी डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ भी ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें
Citroen C3: ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च होगी सिट्रोएन C3 हैचबैक, कई नए फीचर्स भी होंगे शामिल