Volkswagen: फॉक्सवैगन की बिक्री में हुई 58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, इन कारों ने किया शानदार प्रदर्शन
फॉक्सवैगन ने पूरे देश के 118 शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 159 सेलिंग प्वाइंट और 126 सर्विस टचप्वाइंट को स्थापित किया. इनमें जम्मू, आगरा, दिल्ली एनसीआर, नागपुर, कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं.
Volkswagen Sales Report: फॉक्सवैगन कार्स इंडिया ने साल 2022 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसमें कंपनी की कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. फॉक्सवैगन ने साल 2022 में साल 2021 मुकाबले अपनी कारों की बिक्री में 58 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है. कंपनी के अनुसार उसके ऐसे नतीजों में Volkswagen Taigun, Volkswagen Virtus और Volkswagen Tiguan जैसी कारों का बड़ा योगदान रहा है. फोक्सवैगन इंडिया की साल 2022 की सबसे लोकप्रिय कार ताइगुन एसयूवी ही थी. इस कार को ग्लोबल NCAP ने हाल में वयस्को और बच्चों के लिए 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग भी दी है.
कंपनी देश में बढ़ा रही है अपना नेटवर्क
फॉक्सवैगन ने पूरे देश के 118 शहरों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 159 सेलिंग प्वाइंट और 126 सर्विस टचप्वाइंट को स्थापित किया. इनमें जम्मू, आगरा, दिल्ली एनसीआर, नागपुर, कोलकाता, आरकोट रोड और राजमुंदरी जैसे शहर शामिल हैं. साथ ही फोक्सवैगन इंडिया ने अपने प्री ओन्ड ब्रांड दास वेल्टऑटो (डीडब्ल्यूए) का भी विस्तार कर रही है, जो कंपनी की कारों के खरीदने, बेचने, अपग्रेड करने यह एक्सचेंज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म है. डीडब्ल्यूए प्लेटफॉर्म के 109 डीडब्ल्यूए आउटलेट्स और 25 एक्सीलेंस सेंटर्स के नेटवर्क के जरिए अब इसके देशभर में 26,000 से अधिक ग्राहक हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
फॉक्सवैगन इंडिया में ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने बताया कि "2022 में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन, भारत में ग्राहकों का हमारे लिए बढ़ते भरोसे और हमारी उत्पाद रणनीति के सफलता का प्रमाण है. जिसमें हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि फोक्सवैगन टाइगुन को GNCAP से 5-स्टार रेटिंग मिलना है. वर्ष 2022 में मिली सफलता को हम अपने कठिन प्रयासों और जर्मन-इंजीनियरिंग तकनीकों और वर्ल्ड क्लास सर्विस के साथ 2023 में भी जारी रखने का मजबूत प्रयास करेंगे.