Volkswagen New Car: फॉक्सवैगन गोल्फ आर 333 हैच के लिमिटेड एडिशन का खुलासा कर दिया है. जर्मनी में इस स्पेशल एडिशन की केवल 333 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी. इसका इंजन लिमिटेड-रन मॉडल गोल्फ आर के समान 333hp का पॉवर जेनरेट करता है. इसमें रेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक नया बाहरी और इंटीरियर डिजाइन मिलेगा.
फॉक्सवैगन गोल्फ आर 333 लिमिटेड एडिशन इंटीरियर और एक्सटीरियर
गोल्फ आर 333 लिमिटेड एडिशन में लाइम येलो मैटेलिक पेंट, ब्लैक रूफ और दरवाजों पर 333 डीकैल के साथ फिनिशिंग दिया गया है. साथ ही इसमें ब्लैक फिनिश्ड 19-इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. इसमें लेदर स्पोर्ट्स सीट्स और हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ कई नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं.
पावरट्रेन और ट्रांसमिशन
इसमें हॉट हैच गोल्फ आर के समान 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 323hp से थोड़ा बेहतर 333hp का पॉवर मिलता है. यह कार 0-100kph की स्पीड पकड़ने में केवल 4.6 सेकेंड का समय लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें गोल्फ आर 333 लिमिटेड एडिशन के समान स्टैंडर्ड रूप से टाइटेनियम रियर साइलेंसर दिया गया है. इसमें अलॉय व्हील्स के साथ सेमी-स्लीक टायर्स दिए गए हैं.
2017 एमके 7.5 गोल्फ आर को करेगी रिप्लेस
यह कार गोल्फ 333 आर 2017 एडिशन एमके 7.5 गोल्फ आर का स्थान लेगी, जिसे 7-जेन गोल्फ आर के परफॉर्मेंस पैकेज के साथ ड्रिल किए गए डिस्क ब्रेक और एक शॉक एडजस्टेबल ऑब्जर्वर मिलेगा. इस कार को इस साल सितंबर में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी.
जल्द आयेगी नई इलेक्ट्रिक कार
फॉक्सवैगन 2025 तक अपनी नई इलेक्ट्रिक कार आईडी 7 को बाजार में लाने वाली है, इसमें 77 kWh लिथियम-आयन और 85 kWh लिथियम-आयन का बैट्री पैक मिलता है. जिसमें क्रमशः 615 किमी और 698 किमी प्रति चार्ज का डब्ल्यूएलटीपी रेंज मिलेगी. इस कार में 2,966 मिमी का व्हीलबेस, 4,961 मिमी की लंबाई, 1,862 मिमी की चौड़ाई और 1,538 मिमी की ऊंचाई मिलेगी.
यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन ईवी मैक्स हुई अपडेट, मिला है नया 10.25 इंच टचस्क्रीन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI