Volkswagen: फॉक्सवैगन ने Taigun और Virtus के नये वेरिएंट्स से उठाया पर्दा, देखें क्या कुछ है खास
Volkswagen Taigun: पिछले साल अक्टूबर 2022 में, VW Taigun ने Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हांसिल की है.
![Volkswagen: फॉक्सवैगन ने Taigun और Virtus के नये वेरिएंट्स से उठाया पर्दा, देखें क्या कुछ है खास Volkswagen shows Taigun and Virtus new variants with GT Plus manual Volkswagen: फॉक्सवैगन ने Taigun और Virtus के नये वेरिएंट्स से उठाया पर्दा, देखें क्या कुछ है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/39e43f4e516d301c1e5d64cbd842291b1681813261058456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volkswagen Virtus: जर्मन ऑटोमेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी मिड साइज SUV Taigun और सेडान Virtus के नये वेरिएंट्स का खुलासा कर दिया है. Virtus को 1.5 TSI इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है जो पहले नहीं था. अब वर्ट्स 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक नये 1.5 टीएसआई एमटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी. वर्ट्स, जीटी और जीटी प्लस ट्रिम्स होंगे और इसकी स्टाइलिंग डिटेल्स वही रहेगी जैसे पहले की कारों में थी. साथ ही अब इसमें एक न्यू कलर ऑप्शन लावा ब्लू भी मिलेगा, इसके अलावा इसका स्पेशल एडिशन भी है जिसका कलर डीप ब्लैक पर्ल पेंट है.
फॉक्सवेगन टाइगन एसयूवी की बात करें तो इसमें भी नए ट्रिम जोड़े गए हैं. वहीं इंजन ऑप्शन में 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई पहले की तरह ही हैं. इसका नया 1.5 जीटी प्लस मैनुअल ट्रिम है जो ढेर सारे फ़ीचर्स से लैस है. टाइगन पहले केवल DSG वेरिएंट टॉप-एंड ट्रिम के साथ आती थी लेकिन अब जीटी एज वेरिएंट भी होगा जो डीप ब्लैक पर्ल पेंट और कार्बन मैट स्टील कलर में आएगी. साथ ही लावा ब्लू कलर ऑप्शन में भी होगा.
फॉक्सवेगन टाइगन का रूफ रैक और ब्लैक अलॉय प्लस ग्राफिक्स के साथ ऑफ-रोड स्टाइल ट्रेल कॉन्सेप्ट भी देखने को मिला. वहीं ये वेरिएंट जून 2023 में लॉन्च किए जाएंगे. नए ट्रिम्स का फोकस 1.5 टीएसआई इंजन पर है जिससे कि अधिक सुलभ हो और ग्राहकों को आकर्षक कर सके.
पिछले साल अक्टूबर 2022 में, VW Taigun ने Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हांसिल की है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी-स्लिप रेगुलेशन (ASR), ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम, ड्यूल के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ़्टी फीचर्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- Toyota Fortuner: अब और भौकाली होगी नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG Gloster से होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)