Mahindra & Mahindra: महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की आपूर्ति करेगी फॉक्सवैगन, जानिए क्या हुआ है समझौता
इन प्रोडक्ट्स को पहले ही कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया है और ये एसयूवी ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन और सिंगल मोटर के साथ आएंगी. इसमें AWD सिस्टम भी मिल सकता है
![Mahindra & Mahindra: महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की आपूर्ति करेगी फॉक्सवैगन, जानिए क्या हुआ है समझौता Volkswagen signed the deal with Mahindra & Mahindra for component sharing for their EVs Mahindra & Mahindra: महिंद्रा को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी की आपूर्ति करेगी फॉक्सवैगन, जानिए क्या हुआ है समझौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/8c52b3be9a937c8402de4b4205bf62e91708099966260456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volkswagen-Mahindra Deal: जिस तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य पूरी दुनिया सहित हमारे भारत में भी उज्जवल दिख रहा है, वैसे ही इस मौके का फायदा उठाते हुए कार निर्माता भी एक-दूसरे के संसाधनों का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करने पर विचार कर रही हैं. इसी तरह, फॉक्सवैगन ग्रुप और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने महिंद्रा के लिए निर्मित इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म आईएनजीएलओ के लिए फॉक्सवैगन ने एमईबी के कंपोनेंट्स पर पहले आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह उनके इस सहयोग की पुष्टि करता है जो कुछ समय से चर्चा में है.
क्या हुआ है समझौता?
महिंद्रा का कहना है कि इस सौदे में एमईबी प्लेटफॉर्म के कुछ इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स के साथ-साथ इंटीग्रेटेड सेल्स की आपूर्ति भी शामिल है. समझौते के साथ-साथ, फॉक्सवैगन और महिंद्रा भविष्य में ईवी के स्थानीय निर्माण सहित अपने अन्य सहयोग समझौतों का विस्तार भी कर सकते हैं. समझौते के अनुसार, फॉक्सवैगन एक निश्चित अवधि में लगभग 50 GWh की आपूर्ति करेगा जो कई सालों के लिए पर्याप्त है.
इस साल के अंत में आएगा पहला प्रोडक्ट
एमईबी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड महिंद्रा का पहला प्रोडक्ट इस साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा. इससे पहले, महिंद्रा ने INGLO नामक अपने नए इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर के आधार पर भारत में पांच ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की योजना का भी खुलासा किया है.
कैसा होगी एसयूवी XUV.e8
इन प्रोडक्ट्स को पहले ही कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया है और ये एसयूवी ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन और सिंगल मोटर के साथ आएंगी. इसमें AWD सिस्टम भी मिल सकता है. इस प्लेटफार्म पर आने वाली पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 होगी और जो कि ICE इंजन वाले XUV700 के समान इलेक्ट्रिक वर्जन होगा, हालांकि दोनों अलग प्लेटफ़ॉर्म पर निर्मित हैं. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में V2V और V2L जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे. इसकी स्टाइलिंग भी EV सेंट्रिक होगी और अलग होगी, साथ ही XUV.e8 में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार भी मिलेगा. इस प्लेटफार्म पर महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी और भविष्य में कंपनी देश में एक ईवी सेंट्रिक सब ब्रांड भी बनाएगी.
यह भी पढ़ें -
क्रिकेटर सरफराज के पिता नौशाद खान को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा, बेटे की पारी से इम्प्रेस हो किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)