नई दिल्ली: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी Volkswagen भारत में अपनी नई एसयूवी T-Roc को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस नई एसयूवी को भारत में 18 मार्च को एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी. सोशल मीडिया पर यह इस गाड़ी के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं.


कार को ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इस नई एसयूवी T-Roc से पर्दा उठाया था. नई एसयूवी T-Roc के डिजाइन पर काफी काम किया है. इसमें कूप-स्टाइल की रूफ मिलती है. T-Roc SUV इंटीग्रेटेड LED हेडलाइट्स और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आएगी. इसके अलावा इसमें 'डुअल टोन रूफ टॉप' दिया है जिससे यह स्पोर्टी लुक में लगती है.


सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग और EBD की भी सुविधा मिलेगी. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी ग्राहकों को बेहतर ड्राइव का अनुभव प्रदान करेगी. यह हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलेगी और अंदर बैठे लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.


कंपनी के मुताबिक कंपनी नई T-Roc में 1.5-लीटर BS 6, TSI पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 7-स्पीड DSG गियर बॉक्स से लैस होगा. यह इंजन 148bhp की पावर शक्ति और 250Nm का टॉर्क देगा. माना जा रहा है कि इसका मुकाबला हुंडई  क्रेटा किआ सेल्टोस से होगा.


Volkswagen ब्रांड बोर्ड के सदस्य जुएरगेन स्टैकमैन ने कहा, "हमारा ग्रुप बहुत ही उत्साहित है. हम तेजी से बदल रहे हैं. हम बाजार को लेकर विशिष्ट रणनीति बना रहे हैं. साथ ही भारतीय बाजर में कार को लॉन्च करके कंपनी और तेजी से आगे बढ़ेगी." Volkswagen फिलहाल भारत में प्रीमियम हैचबैक पोलो और अन्य मॉडल बेचती है.


यह भी पढ़े 



Ford की SUV में मिलेंगे 10 स्पीड ऑटोमेटिक गियर्स, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI