Volkswagen Taigun 1.5 Features: जर्मनी की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी नई एसयूवी Taigun को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. आपको Taigun (टाइगुन) रेंज के सबसे दिलचस्प Manual GT वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं. यह वेरिएंट फुली लोडेड डीएसजी फॉर्म ( DSG form) के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसकी हमने पहले समीक्षा (Review) की थी. यह कम फीचर्स के साथ सस्ता मैनुअल गियरबॉक्स है, लेकिन कार की कीमत थोड़ी ज्यादा है. जीटी मैनुअल (GT Manual) के साथ फॉक्सवैगन 1.5 TSI मॉडल से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. जान लीजिए आपको 1.5 TSI के साथ क्या मिल रहा है और DSG से इस कार में कौन से फीचर्स कम हैं?


14.9 लाख रुपये वाली Taigun GT manual में कुछ फीचर्स में कटौती की गई है, जिसमें सिंपल हलोजन हेडलैम्प (simpler halogen headlamps) और 16 इंच के पहिये शामिल हैं. इसमें डिजिटल डायल की जगह एनालॉग डायल के साथ पुश बटन स्टार्ट बटन दिया गया है. पोलो की तरह आप स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाते हैं, तो इसमें कोई परेशानी नहीं दिखाई देती. इसके अलावा पुराने डायल में भी कोई समस्या नहीं हैं. हां, आपको सनरूफ की कमी जरूर खलती है. रेड कलर की इस कार के इंटीरियर में कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं. लेकिन यह फीचर सिर्फ रेड कलर के साथ मिल रहे हैं. 




इन सभी फीचर्स के साथ 'ताइगुन जीटी मैनुअल' को ड्राइवर्स के लिए सुविधाजनक बनाया गया है, तो आइए इस बारे में बात कर लेते हैं. इस कार का इंजन 150hp/250Nm का है और यह कार की सबसे बड़ी खासियत है. 6-स्पीड मैनुअल के साथ आप कार को एक स्पोर्टी एसयूवी के रूप में पसंद कर सकते हैं. आप मैनुअल के साथ इस कार को ड्राइव करते वक्त एंजॉय कर सकते हैं, क्योंकि कार का इंजन शानदार है. इस वैरीएंट का क्लच हल्का है, गियर लीवर थोड़ा भारी है, लेकिन इसे चलाते वक्त आपको थकान नहीं होगी. यही वजह है कि जीटी मैनुअल आपको पसंद आ सकती है.




यह ड्राइवरों के लिए खास तौर से बनाई गई है और इसका इंजन काफी जबरदस्त है. एक मैनुअल के साथ शहर में कार चलाना कठिन नहीं है. टॉर्क के हिसाब से देखें तो आप इस कार को शहर के अंदर तीसरे गियर में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं. हमने यह भी पाया कि 16 इंच के पहियों वाला मैनुअल थोड़ा बेहतर है. जब आप तेज स्पीड में कार चला रहे हों, तब भी यह कार स्टेबल रहती है. एफिशिएंसी के मामले में यह कमोबेश GT DSG जैसी ही है, लेकिन यह वास्तव में आपके चलाने के तरीके पर निर्भर करता है. 


Taigun GT manual एक किफायती वैरिएंट है. अगर आप ड्राइविंग के शौकीन हैं और कम पैसों में Taigun का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो यह बढ़िया विकल्प हो सकता है. बेशक ऐसे कई लोग होंगे जो सभी आवश्यक फीचर्स के साथ फुली लोडेड कार चाहते हैं, लेकिन Taigun GT ऐसे लोगों के लिए एकदम सही अपग्रेड है, जो प्रैक्टिकल एसयूवी बॉडी में Polo GT पसंद करते हैं. 


यह भी पढ़ेंः Force Gurkah Launch Update: भारत में इस दिन लॉन्च होने जा रही मोस्ट अवेटेड SUV, हर तरह की सड़कों पर होगी कारगर


New Car Launch: Volkswagen Taigun इन लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, 10 लाख रुपये से ज्यादा है कीमत



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI