Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देने आ गई Volkswagen Taigun, जानें क्या है इसमें खास
Volkswagen Taigun पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार है. कीमत के मामले में ये कार भारत में हुंडई क्रेट, किआ सेल्टॉस जैसी कारों को टक्कर देगी. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
जर्मनी की पॉपुलर ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी नई मिड साइज एसयूवी टाईगुन (Taigun) को भारतीय ऑटो बाजार में उतार दिया है. इसे 10.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं Taigun की GT लाइन की प्राइस 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये तक है. सिंपल हलोजन हेडलैम्प और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
किस वेरिएंट की कितनी है कीमत
कंफर्टलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10,49,900 रुपये है.
हाईलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12,79,000 रुपये है.
हाईलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 14,09,000 रुपये है.
टॉपलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14,56,900 रुपये है.
टॉपलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 15,90,900 रुपये है.
GT मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 14,99,900 रुपये है.
GT प्लस डीएसजी वेरिएंट के लिए आपको 17,49,900 रुपये चुकाने होंगे.
बेहतरीन है डिजाइन
Volkswagen Taigun MQB A0 IN प्लेटफॉर्म से पहला प्रोडक्ट है और इसमें स्किड प्लेट, रूफ रेल्स एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ साइड्स और व्हील आर्च पर अधिक क्लैडिंग है. डिजाइन का पीछे की तरफ का हिस्सा एलईडी टेललाइट्स के साथ है जो एक बड़े एलईडी लाइट बार से जुड़ी है. इसका पेंट काफी अट्रैक्टिव है.
शानदार फीचर्स से है लैस
केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है. Taigun में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी है. एसयूवी में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है.
इन कारों को देगी टक्कर
कीमत के मामले में ये कार भारत में Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी कारों को टक्कर देगी. बता दें कि क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. ऐसे में Volkswagen Taigun को इन कारों से कड़ी टक्कर मिलेगी.
ये भी पढ़ें