जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी Volkswagen ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Taigun लॉन्च कर दी है. इस कार को कंपनी ने 10.49 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. इस मेड इन इंडिया कार में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Taigun एसयूवी जर्मन टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसे पुणे स्थित प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.


 


किस वेरिएंट की कितनी है कीमत
 



  • कंफर्टलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10,49,900 रुपये है.
    हाईलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12,79,000 रुपये है.
    हाईलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 14,09,000 रुपये है.
    टॉपलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14,56,900 रुपये है.
    टॉपलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 15,90,900 रुपये है. 
    GT मैनुअल वेरिएंट की प्राइस 14,99,900 रुपये है.
    GT प्लस डीएसजी वेरिएंट के लिए आपको 17,49,900 रुपये चुकाने होंगे.


बेहतरीन है डिजाइन
Volkswagen Taigun MQB A0 IN प्लेटफॉर्म से पहला प्रोडक्ट है और इसमें स्किड प्लेट, रूफ रेल्स एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ साइड्स और व्हील आर्च पर अधिक क्लैडिंग है. डिजाइन का पीछे की तरफ का हिस्सा एलईडी टेललाइट्स के साथ है जो एक बड़े एलईडी लाइट बार से जुड़ी है. इसका पेंट काफी अट्रैक्टिव है.


शानदार फीचर्स से है लैस
केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है. Taigun में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी है. एसयूवी  में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है.



दमदार है इंजन
Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन  1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ पेश किया गया है. दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है और यह 150 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 1.0-लीटर यूनिट के लिए एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ उपलब्ध है.


Skoda Kushaq से होगा मुकाबला
Volkswagen Taigun का मुकाबला भारत में स्कोडा कुशाक से होगा. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीटों के साथ और भी बहुत कुछ है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी और बहुत कुछ शामिल हैं. Kushaq में दो पेट्रोल इंजन हैं, जिनमें 1.0 TSI 115bhp पर शुरुआती इंजन है. इसमें मानक के रूप में या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है. Kushaq में 150bhp के साथ ज्यादा पावरफुल 1.5 TSI भी है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध होगा. 


ये भी पढें


Force Gurkah Launch Update: भारत में इस दिन लॉन्च होने जा रही मोस्ट अवेटेड SUV, हर तरह की सड़कों पर होगी कारगर


Affordable Sedan Cars: ये हैं दमदार सेडान कारें, शानदार फीचर्स से लैस और बजट के मामले में भी हैं बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI