Volkswagen की नई SUV ने मचाया तहलका, लॉन्च के एक महीने में ही हुई Sold Out
Volkswagen की लेटेस्ट मिड-साइज एसयूवी ने पिछले एक महीने में जबरदस्त बिक्री की है. बहुत की कम दिन में इसकी 18000 यूनिट बुक हो गई हैं. वहीं अब बुक होने वाली इस एसयूवी की डिलीवरी अगले साल दी जाएगी.
जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी Volkswagen की लेटेस्ट मिड-साइज एसयूवी Taigun ने लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है. यहां इसे ग्राहकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है. इस कार की हर दिन करीब 250 यूनिट बुक हो रही हैं और इसी वजह से ये एसयूवी सिर्फ एक ही महीने में सोल्ड आउट हो गई है. पिछले एक महीने में इसकी 18000 यूनिट्स बुक हो चुकी हैं. ये मिड- साइज एसयूवी अपने लुक और कम कीमत की वजह से ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रही है. आइए जानते हैं इसकी दूसरी खूबियों के बारे में.
इतनी है कीमत
Volkswagen Taigun SUV के कंफर्टलाइन मैनुअल वेरिएंट की कीमत 10,49,900 रुपये है, जबकि इसके हाईलाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 14,09,000 रुपये है. वहीं GT प्लस डीएसजी वेरिएंट के लिए आपको 17,49,900 रुपये चुकाने होंगे.
बेहतरीन है डिजाइन
Volkswagen Taigun MQB A0 IN प्लेटफॉर्म से पहला प्रोडक्ट है और इसमें स्किड प्लेट, रूफ रेल्स एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ साइड्स और व्हील आर्च पर अधिक क्लैडिंग है. डिजाइन का पीछे की तरफ का हिस्सा एलईडी टेललाइट्स के साथ है जो एक बड़े एलईडी लाइट बार से जुड़ी है. इसका पेंट काफी अट्रैक्टिव है.
शानदार फीचर्स से है लैस
केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है. Taigun में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी है. एसयूवी में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है.
दमदार है इंजन
Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ पेश किया गया है. दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है और यह 150 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 1.0-लीटर यूनिट के लिए एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ उपलब्ध है.
Skoda Kushaq से होगा मुकाबला
Volkswagen Taigun का मुकाबला भारत में स्कोडा कुशाक से होगा. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ सनरूफ और हवादार सीटों के साथ और भी बहुत कुछ है. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एक वैलेट मोड, एंबियंट लाइट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, ईएससी और बहुत कुछ शामिल हैं. Kushaq में दो पेट्रोल इंजन हैं, जिनमें 1.0 TSI 115bhp पर शुरुआती इंजन है. इसमें मानक के रूप में या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है. Kushaq में 150bhp के साथ ज्यादा पावरफुल 1.5 TSI भी है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें
New Bajaj Pulsars Launched: नई बजाज पल्सर N250 और F250 लॉन्च, जानें इनके फीचर्स और कीमत