Volkswagen Taigun: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
इस कार का बाजार में किआ सेल्टोस से मुकाबला होता है, जिसमें फिलहाल एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार को कंपनी ने हाल ही में RDE मानदंडों के अनुसार अपडेट किया है.
![Volkswagen Taigun: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव Volkswagen Taigun The facelift version of Volkswagen Taigun is spotted in Brazil Volkswagen Taigun: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/6a54f777fcbe669bbb2021da9f17b2341679723176437456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volkswagen Taigun Facelift: फॉक्सवैगन के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म को तैयार करने के बाद से कंपनी का भारत में अच्छा प्रदर्शन रहा है. कंपनी मैक्सिको और दक्षिण अमेरिका जैसे कई बाजारों में कई मेड-इन-इंडिया वाहनों की भी सप्लाई करती है. जैसे भारत में बनी टी-क्रॉस, जो देश में टाइगुन के नाम से बिकती है, उसे मैक्सिको और ब्राजील में भी बेचा जाता है.
टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
कंपनी इस टी-क्रॉस का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है, जिसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इस अपडेटेड मॉडल को पहली बार ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं, जिनमें से कुछ कंपनी के T-Roc से मिलते जुलते हैं.
क्या हुआ है अपडेट
2024 फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरों में थोड़े बड़े ग्रिल और उसके अंदर माइनसक्यूल डिज़ाइन में बदलाव किया गया है. बाकी पूरा डिजाइन पहले जैसा ही है. इसके हेडलाइट बैरल और फॉग लाइट भी मौजूदा मॉडल के समान हैं. निचले बम्पर में थोड़े बदलाव किए गए हैं, जहां कंपनी ने सिल्वर एलिमेंट को हटा दिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डिजाइन में यह बदलाव भारत स्पेक मॉडल में मिलेगा या नहीं. इस टी-क्रॉस अपडेटेड मॉडल डिजाइन कोलंबिया, मैक्सिको, तुर्की, ब्राजील, चिली और यूरोप के बाजारों में ही मिलने की संभावना है. इन बाजारों में बिकने वाले टी-क्रॉस में इसके फॉग लैंप्स के साथ टी-रॉक से प्रेरित डिजाइन मिलता है.
कैसा होगा भारत स्पेक मॉडल
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी-रॉक जैसे यूरो-डिज़ाइन, टी-क्रॉस फ़ेसलिफ़्ट के डिज़ाइन भारत-स्पेक ताइगुन में भी देखने को मिल सकता है. भारत-स्पेक फॉक्सवैगन ताइगुन में जब मिडलाइफ अपडेट मिलेगा, तो इसमें आगे और पीछे के प्रोफाइल डिजाइन में मामूली बदलाव की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
किआ सेल्टोस से होता है मुकाबला
इस कार का बाजार में किआ सेल्टोस से मुकाबला होता है, जिसमें फिलहाल एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इस कार को कंपनी ने हाल ही में RDE मानदंडों के अनुसार अपडेट किया है.
यह भी पढ़ें :- 13 अप्रैल को लॉन्च होगी लैंबोर्गिनी उरुस एस, इन खूबियों से होगी लैस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)