अगले महीने भारतीय ऑटो बाजार में धूम मचाने आ रहीं ये धांसू कारें, जानें सभी की डिटेल्स
फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में कंपनियां पहले ही बाजार में अपनी धांसू कारें लॉन्च करने जा रही हैं. सितंबर के महीने में कई कारें बाजार में आने वाली हैं. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.
अगला महीना यानी सितंबर ऑटो मार्केट के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने कई ऑटो कंपनी अपनी कारों को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं. इनमें Volkswagen की मोस्ट अवेटेड Taigun से लेकर MG की Astor बाजार में उतारी जाएंगी. फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च होने जा रहीं इन कारों का ग्राहकों को काफी इंतजार है. कंपनियां इन्हें लेटेस्ट फीचर्स के अलावा दमदार इंजन के साथ लॉन्च करेंगी. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Volkswagen Taigun
जर्मनी ऑटो ब्रांड Volkswagen की मोस्ट अवेटेड Taigun भी सितंबर में भारतीय बाजार में दस्तक देगी. इसके केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है. Taigun में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी है. एसयूवी में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है. Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ आएगा. पूर्व को 113 bhp और 175 Nm का टार्क बनाने के लिए तैयार किया गया है. दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है और यह 150 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 1.0-लीटर यूनिट के लिए एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
MG Astor
MG Motor ने भारत में अपनी नई SUV, MG Astor को भी सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. ये मिड साइज SUV पर्सनल AI असिस्टेंट से लैस होगी. ये इसका एक बेहद ही शानदार फीचर है जो इंसानों की तरह ही इमोशन और आवाज में काम करता है. साथ ही ये पर्सनल AI असिस्टेंट आपको Wikipedia के साथ साथ हर एक टॉपिक पर पूरी जानकारी भी देने में सक्षम है. MG Astor का ये पर्सनल AI असिस्टेंट बेहद ही खास है. इसे कार के डैशबोर्ड पर लगाया गया है और इसके साथ ही इसमें एक स्क्रीन भी दिया गया है. ये आपके वॉइस कमांड पर काम करता है. आपके सवालों का जवाब देने के साथ साथ ये सनरूफ खोलने और बंद करने जैसे कई ऑपरेशन में मदद करने में भी सक्षम है. इस पर्सनल AI असिस्टेंट को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) कंपनी ने तैयार किया है.
Hyundai i20 N Line
Hyundai i20 N Line से कंपनी ने हाल ही में पर्दा उठाया है. ये मूल रूप से एक अधिक परफॉर्मेंस केंद्रित i20 है. एक्सटीरियर में नया ग्रिल एन लाइन लोगो के साथ टू-टोन बंपर प्लस रेड इन्सर्ट्स के साथ है. बेशक इसमें N लोगो के साथ नए 16-इंच के अलॉय भी मिलते हैं जबकि N लाइन में रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स भी मिलते हैं. रियर में गहरे रंग का क्रोम ट्रीटमेंट और ट्विन एग्जॉस्ट वाला डिफ्यूजर और रियर स्पॉइलर भी मिलता है. इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक लुक दिया गया है, लेकिन एन लोगो, रेड एक्सेंट और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एक नया सीट अपहोल्स्ट्री, एक नया थ्री स्पोक स्टीयरिंग और एक नया लेदर गियर नॉब मिलता है. DCT ऑटोमैटिक वर्जन में पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. फीचर सूची i20 मानक से ली गई है, जबकि एक सनरूफ अब N लाइन i20 प्लस कनेक्टेड तकनीक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 OTA मैप अपडेट आदि के साथ मानक है. मुख्य आकर्षण परफॉर्मेंस बिट है. इंजन 120bhp 1.0 टर्बो पेट्रोल के साथ अपरिवर्तित है जबकि गियरबॉक्स भी एक iMT क्लचलेस मैनुअल या DCT ऑटोमैटिक है. जो बदल गया है वह स्पोर्टियर एक्जॉस्ट नोट और सस्पेंसन है जिसे एक स्पोर्टियर ड्राइविंग अनुभव के लिए अपग्रेड किया गया है. ऑल राउंड डिस्क ब्रेक भी हैं इसलिए ब्रेकिंग में सुधार हुआ है.
Kia Seltos X Line
Kia Seltos X Line अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकती है. इसमें शाइनिंग ब्लैक ग्रिल मिलेगा. इसकी हैडलाइट में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके फ्रंट बंपर को भी इंप्रूव किया गया है. इसका डिजाइन और लेआउट काफी हद तक पहले जैसा है. इस एसयूवी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार सिस्टम वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है. Kia Seltos X Line में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp तक की पावर और 250Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अलावा 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 113bhp तक की पावर और 250Nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा.
ये भी पढ़ें
कार खरीदने जा रहे हैं? तो इन फीचर्स के बारे में जानकारी लेना न भूलें