जर्मनी की दिग्गज ऑटो ब्रांड Volkswagen नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Volkswagen Taigun 2021 के त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि इसके लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन डीलरों ने पहले ही 25,000 रुपये टोकन मनी में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए अनऑफिशियल बुकिंग एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है. कुछ डीलरों का कहना है कि एसयूवी अगस्त या सितंबर 2021 के आसपास भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये (ऑन-रोड) होगी.


वहीं, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "वोक्सवैगन इंडिया ने बहुप्रतीक्षित एसयूवी के लिए " रजिस्टर योर इंटरेस्ट "शुरू किया है, जिससे ग्राहकों को एक्सक्लूसिव ताइगुन स्क्वॉड का हिस्सा बनने का मौका मिलता है. कारलाइन के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी. " उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के करीब एसयूवी के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू कर देगी. 


MQB A0 IN प्लेटफॉर्म का पहला प्रोडक्ट
Volkswagen Taigun MQB A0 IN प्लेटफॉर्म से पहली प्रोडक्ट है और इसमें स्किड प्लेट, रूफ रेल्स एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, स्पोर्टी डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ साइड्स और व्हील आर्च पर अधिक क्लैडिंग है. डिजाइन का पीछे की तरफ का हिस्सा एलईडी टेललाइट्स के साथ है जो एक बड़े एलईडी लाइट बार से जुड़ी है. इसका पेंट काफी अट्रैक्टिव है.


एसयूवी में मिलेंगे शानदार फीचर्स
केबिन में डुअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर और सेंटर स्टेज पर 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया है. Taigun में हवादार फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हैडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल टाइप-सी यूएसबी पोर्ट भी है. एसयूवी  में स्टोरेज पॉकेट, सेंट्रल आर्मरेस्ट और टू-टोन फैब्रिक और फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री भी मिलती है.


दमदार इंजन 
Taigun दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन  1-लीटर टीएसआई और 1.5-लीटर टीएसआई के साथ आएगा. पूर्व को 113 bhp और 175 Nm का टार्क बनाने के लिए तैयार किया गया है.  दूसरा इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर 4-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है और यह 150 PS का अधिकतम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. दोनों इंजनों के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 1.0-लीटर यूनिट के लिए एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है. यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी के साथ उपलब्ध होगा.


 
 यह भी पढ़ें-
Bike Driving Tips: अगर बाइक चलाना सीख रहे हैं, तो ये जरूरी बातें जान लें 


Car को सैनिटाइज करते वक्त बरतें सावधानी, वरना खराब हो सकता है इंटीरियर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI