लॉन्चिंग से पहले शुरू हुई Volkswagen की इस फौलादी SUV की बुकिंग, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Volkswagen Tiguan R Pre-Booking: फॉक्सवैगन की ये कार 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है. इस गाड़ी को ऑल-व्हील ड्राइव मोड में चलाया जाएगा.

Volkswagen Tiguan R Launching Soon: फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले दिनों Tiguan के न्यू जनरेशन R-line मॉडल को भारत में जल्द लॉन्च करने की बात कही थी. अब जानकारी सामने आई है कि 14 अप्रैल को लॉन्च होने वाली इस एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. ये एसयूवी पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आती है. फॉक्सवैगन इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि वह Golf GTI MK 8.5 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है.
ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता के मुताबिक, Tiguan R एक फुली लोडेड मॉडल होगी, क्योंकि इंडियन मार्केट में कस्टमर्स कार में सभी फीचर्स चाहते हैं. यह नई जनरेशन टिगुआन आर होगी, जोकि परफॉरमेंस ओरिएंटेड वर्जन है. फॉक्सवैगन की इस कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 258 hp की पावर मिलेगी. वहीं इस गाड़ी का सस्पेंशन सेटअप ज्यादा डायनामिक हो सकता है.
कार में मिलने वाले हैं ये फीचर्स
फॉक्सवैगन की ये कार 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली है. इस गाड़ी को ऑल-व्हील ड्राइव मोड में चलाया जाएगा. इस गाड़ी के साथ में प्रो एडप्टिव सस्पेंशन भी लगा मिल सकता है.फॉक्सवैगन Tiguan के इस न्यू जनरेशन मॉडल को नया स्टाइल दिया गया है. ये कार एक शार्प लुक के साथ आने वाली है.
Tiguan का इंटीरियर और कीमत
Tiguan का इंटीरियर भी मॉडर्न लुक के साथ आने वाला है. ये कार MQB EVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इस गाड़ी में एक बड़ी 15.1-इंच की टचस्क्रीन मिलने वाली है.फॉक्सवैगन Tiguan एक परफॉर्मेंस एसयूवी है. इस गाड़ी की कीमत 50 से 60 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है और इस कार की कोई राइवल भी मार्केट में नहीं है. Tiguan पहले भी भारतीय बाजार में बिकने के लिए आ चुकी है. लेकिन अब 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ ये पहले से भी ज्यादा पावरफुल हो सकती है. फॉक्सवैगन की ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर तैयार हुई है.
यह भी पढ़ें:-
कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Maruti की ये शानदार कार? ये रहा EMI का पूरा हिसाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
