Volkswagen Tiguan Exclusive Edition: वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार टिगुआन का एक स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन को उतारा है. नए रंग के विकल्प के साथ इस कार में ढेर सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. जिससे इस गाड़ी का लुक बेहद शानदार हो गया है. टिगुआन के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 33.49 लाख रुपये रखी गई है. आइए देखते हैं क्या है इस नई कार की खासियत. 


क्या मिलता है नया?


फॉक्सवैगन टिगुआन के नए एक्सक्लूसिव एडिशन में बदलाव के तौर पर इसका प्योर व्हाइट और ऑरिक्स व्हाइट कलर सबसे अधिक ध्यान आकर्षित करता है और इसे अन्य कारों से अलग दिखाता है. साथ ही इसके बूटलिड पर एक 'एक्सक्लूसिव एडिशन' बैजिंग भी देखने को मिलती है.  


कैसा है लुक और फीचर्स?


इस एसयूवी के लुक की बात करें तो इसमें 18-इंच सेब्रिंग स्टर्लिंग सिल्वर अलॉय व्हील, डायनामिक हबकैप, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और एल्युमीनियम पैडल दिए गए हैं. साथ ही इसमें फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सहित ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. 


कैसा है इंजन?


इस कार का पावरट्रेन पहले जैसा ही रखा गया है, जो कि एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 187bhp की अधिकतम पॉवर और 320 Nm का मैक्सिमम  टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही इसमें कंपनी के 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम को भी बरकरार रखा गया है. 


बढ़ गई है कीमत


अभी तक इस एसयूवी के मौजूदा फेसलिफ्ट मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 31.99 लाख रुपये है. जबकि इस स्पेशल एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 33.49 लाख रुपये रखी गई है.


किससे है मुकाबला? 


इस कार का भारतीय बाजार में सिट्रोएन की हाल ही में लॉन्च हुई C5 Aircross से मुकाबला है. फेसलिफ्टेड Citroen C5 Aircross में एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 174bhp की पॉवर और 400 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 36.67 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- देखिए टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का फर्स्ट रिव्यू, मिलता है शानदार माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI