Volkswagen Tiguan SUV: जर्मन ऑटोमेकर वोक्सवैगन ने ग्लोबली अपनी नई फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी का डेब्यू कर कर दिया. ये एसयूवी की तीसरी जेनरेशन है. जिसमें एक नई डिज़ाइन, फीचर, अपडेटेड इंजन ऑप्शन और भी बहुत कुछ मिलता है. ये एसयूवी फॉक्सवैगन ग्रुप की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसके भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है.


नई फॉक्सवैगन टाइगन 2024 डिजाइन 


इसके डिजाइन की बात करें तो, इसमें स्लीक आईक्यू लाइट एचडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स 38,400 मल्टी-पिक्सेल एलईडी के साथ मौजूद हैं. जिन्हें एक पतली एलईडी पट्टी के साथ जोड़ा गया है. इसके बीच में एक बड़ा कला पैनल बड़े एयर इनटेक के साथ देखने को मिलता है. वहीं इसके बैक साइड में एक एलईडी टेल लाइट जिसमें तीन अलग-अलग एलईडी क्लस्टर होते हैं. जिन्हें टेलगेट पर चलने वाले काले पैनल के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें नई डिज़ाइन किए गए 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मौजूद हैं, जो दिखने में काफी आकर्षक हैं.


नई फॉक्सवैगन टाइगन 2024 फीचर्स 


केबिन फीचर्स की बात करें तो, नई टाइगन में 15.1 इंच के फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नई डिजाइन वाला डैशबोर्ड मिलता है. गियर लिवर को स्टीयरिंग के साथ इंटेग्रेटेड किया गया है, साथ ही HUD डिस्प्ले भी मौजूद है. इसके अलावा सुविधा के लिए मसाज फीचर के साथ फ्रंट वेन्टीलेटेड सीटें, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इनबिल्ट ओएलईडी स्क्रीन के साथ, एक रोटरी कंट्रोलर, एडीएएस, पार्क असिस्ट प्रो, रिमोट पार्किंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.


नई फॉक्सवैगन टाइगन 2024 पावरट्रेन


पावरट्रेन और गियरबॉक्स के तौर पर इस एसयूवी में मल्टिपल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें 1.5-l पेट्रोल, 2.0-l पेट्रोल, 2.0-l डीजल और 1.5-l पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन हैं. वहीं प्लग-इन हाइब्रिड में 19.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसके लिए कंपनी 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है. सभी इंजन को 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, लेकिन प्लग-इन हाइब्रिड में 6-स्पीड डीएसजी दिया गया है.


इनसे होगा मुकाबला


नई फॉक्सवैगन टाइगन 2024 से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ स्पोर्टज, हुंडई टक्सन जैसी गाड़ियां हैं. 


यह भी पढ़ें- Car Crash Test: क्या है कार क्रैश टेस्ट का प्रोसेस, कैसे दी जाती है सेफ्टी रेटिंग और कहां कहां होती है? जान लीजिये 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI