Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्ट्स के जीटी एज लिमिटेड एडिशन का हुआ खुलासा, शुरू हुई बुकिंग
फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी एज कार्बन स्टील मैट एडिशन में एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से मिलता है, जो 150 हॉर्सपावर और 250 एनएम का टॉर्क आऊटपुट जेनरेट करता है.
Volkswagen Virtus GT Edge Limited Edition: फॉक्सवैगन इंडिया ने अपने वर्टस जीटी एज लिमिटेड एडिशन के लिए नए कार्बन स्टील ग्रे मैट एक्सटीरियर पेंट को नए कलर ऑप्शन के रूप में पेश करके इसके कलर विकल्पों में विस्तार किया है. वर्टस जीटी एज प्लस लिमिटेड कलेक्शन को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और यह खास तौर से डीप ब्लैक पर्ल शेड में उपलब्ध थी, अब इसमें कार्बन स्टील ग्रे मैट शेड का नया विकल्प भी शामिल हो गया है.
शुरू हो चुकी है बुकिंग
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी एज कार्बन स्टील मैट एडिशन का उत्पादन सीमित संख्या में किया जाएगा, और इसकी बुकिंग 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी और इसकी डिलीवरी, पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
फॉक्सवैगन वर्टस जीटी एज कार्बन स्टील मैट एडिशन में सभी खूबियां स्टैंडर्ड वर्टस जीटी वाली ही हैं. इसके अलावा, सेडान में रेड एक्सेंट, चेरी रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल के साथ कार्बन स्टील मैट पेंट जॉब दिया गया है.
फीचर्स
इसके कुछ प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रेड कैलिपर्स के साथ 16-इंच ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.0-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड सीट्स, सिंगल-पेन सनरूफ, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और ऑटो वाइपर मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, हिल-होल्ड कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस और अन्य फीचर्स शामिल हैं. यह 5-स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है.
इंजन
फॉक्सवैगन वर्ट्स जीटी एज कार्बन स्टील मैट एडिशन में एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से मिलता है, जो 150 हॉर्सपावर और 250 एनएम का टॉर्क आऊटपुट जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प होगा. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों से होता है.