Volkswagen Cars: फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार के लिए अपनी टाइगन को अपडेट कर दिया है. जिसे खास फीचर के रूप में एडीएएस फीचर से लैस किया गया है. अपडेटेड टाइगन में पार्किंग असिस्ट फीचर दिया गया है, जो एडीएएस लेवल वन फीचर है. इस फीचर की मदद से टाइट स्पेस में भी आसानी से पार्क किया जा सकता है. इसके अलावा फॉक्सवैगन टाइगन को ड्यूल टोन स्टॉर्म ग्रे इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा उपलब्ध है.


इंजन


फॉक्सवैगन अपनी इस कार में 20 TSI टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, जिसे नए आरडीई नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट किया है. इस कार का इंजन अब पहले से 7 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है. यानि अब इस कार का माइलेज 13.54 किलोमीटर प्रति लीटर तक का लिया जा सकता है. टाइगन एसयूवी को 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ये कार ऑल-व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस है.




सेफ्टी फीचर्स


अपडेटेड फॉक्सवैगन में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इस कार में रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर नए फीचर के साथ, सेफ्टी टेक्नोलॉजी और असिस्टेंट सिस्टम जैसे 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईसीएस, एंटी स्लिप रेगुलेशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल,इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल एक्टिव टीपीएमएस, पीछे तीन हेड रेस्ट, थ्री पॉइंट सीट बेल्ट, आइसोफिक्स और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम हैं.


कीमत


अपडेटेड टाइगन को अब 34.69 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. फॉक्सवैगन की ये 5 सीटर एसयूवी कार भारत में कंपनी की फ्लैगशिप कार के रूप में बिक्री की जाती है. ये जर्मन कार निर्माता कंपनी इससे पहले अपनी 7-सीटर टाइगन आलस्पेस की भी बिक्री करती थी.


नई टाइगन प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में एंट्री कर दी है, जिसका मुकाबला हुंडई टक्सन, स्कोडा कोडियक, के साथ साथ वॉल्वो एक्ससी40 बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी शानदार गाड़ियों से भी होता है.




फॉक्सवैगन ने हाल ही में अपनी टाइगन और वर्ट्स की अपडेटेड गाड़ियों का खुलासा किया था. जबकि इस कार को अपडेट के साथ ही कंपनी ने भारत में इस लाइनअप की सभी गाड़ियों को अपडेट पूरा कर दिया है. साथ ही इस अपडेट के साथ टाइगन भारत में अपने सेगमेंट की सबसे तेज रफ़्तार वाली एसयूवी बन गयी है. जोकि एंट्री लेवल लग्जरी एसयूवी से ज्यादा दमदार है.


यह भी पढ़ें :- इस साल अगस्त में पेश हो सकती है महिंद्रा थार 5-डोर, मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI