Volkswagen Touareg: फॉक्सवैगन तुआरेग फेसलिफ्ट का हुआ खुलासा, इन खूबियों से है लैस
कंपनी ने भारत में पहली-पीढ़ी की तुआरेग की बिक्री की थी. लेकिन इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया गया, इसका मुकाबला ऑडी क्यू 7 से होता है.
Volkswagen Touareg SUV: फॉक्सवैगन ने पांच साल बाद अपनी थर्ड जेनरेशन तुआरेग एसयूवी को अपडेट कर दिया है. नई तुआरेग में बाहरी डिज़ाइन अपग्रेड के साथ-साथ एलिगेंस और आर-लाइन ट्रिम्स में नई डिजिटल कार्यक्षमता के साथ एक नया इंटीरियर दिया गया है. साथ ही कंपनी जर्मनी में एक नया एंट्री लेवल मॉडल भी पेश करेगी.
क्या हुआ है बदलाव
नई फॉक्सवैगन तुआरेग एसयूवी के बाहरी हिस्से में नया लुक वाला फ्रंट ग्रिल दिया गया है. एलिगेंस ट्रिम वाले मॉडल में क्रोम फिनिश दिया गया है, जबकि आर-लाइन में ब्लैक फिनिश सपोर्ट दिया गया है. फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में एयर डक्ट्स भी पहले की तुलना में बड़ी हैं. इसमें नए हेडलाइट्स का भी सपोर्ट दिया गया है. फॉक्सवैगन का आईक्यू लाइट एचडी मैट्रिक्स सिस्टम में प्रति यूनिट 19,216 माइक्रो-एलईडी दिए गए हैं. इसके रियर प्रोफाइल में टेलगेट पर एक नया लाइट बार और साथ ही नए टेल-लाइट ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके लोगों में भी एचडी एलईडी लाइट का एडजस्टमेंट दिया गया है. इसमें कोवेंट्री और ब्रागा मॉडल पर क्रमशः 19 और 20 इंच जबकि नेपोली और लीड्स के लिए 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं.
इंटीरियर अपडेट
फेसलिफ़्टेड तुआरेग एसयूवी में अब स्टैंडर्ड के रूप में इनोविज़न कॉकपिट दिया गया है. इसमें 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही सॉफ़्टवेयर अपग्रेड, सैटेलाइट नेविगेशन, वॉइस कंट्रोल, एडवांस एचडी मैप डेटा और वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट दिया गया है. अन्य बदलावों में केंद्र कंसोल और USB-C पोर्ट को स्विचगियर के पास दिया गया है. इसे फास्ट रिचार्जिंग के लिए 15W से 45W तक अपग्रेड किया गया है. इसमें एक नया एंबियंट लाइटिंग इफेक्ट भी है.
पावरट्रेन
फोक्सवैगन ने नए तुआरेग में पांच ड्राइवट्रेन का विकल्प है, सभी में 4मोशन फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. जिसमें 335hp पॉवर वाला एक टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन, 227hp और 282hp पॉवर वाला दो टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर डीजल V6 इंजन शामिल हैं. कंपनी ने अपने मौजूदा दो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन को भी अपडेट किया है, जिसमें टर्बोचार्ज्ड 3.0-लीटर V6 पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जिसमें 375hp और 455hp का पॉवर मिलता है.
भारत में होगी लॉन्च?
कंपनी ने भारत में पहली-पीढ़ी की तुआरेग की बिक्री की थी. लेकिन इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च नहीं किया गया, और इसके अपडेटेड मॉडल की भी भारत में आने की कोई उम्मीद नहीं है. इस कार का मुकाबला ऑडी क्यू 7 से होता है, जिसमें एक 3.0L बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है.