Volkswagen Virtus and Skoda Slavia Safety Rating: भारत में बनी फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानि GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है. इन दोनों ही गाड़ियों को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 29.71 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सेफ्टी के लिए 42 स्कोर दिया गया है. इसके अलावा इन कारों को फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए सही मानक मिले हैं. ये दोनों ही गाड़ियां 3 साल के बच्चे और एडल्ट यात्री के लिए फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में सिर को टकराने से बचने में सफल रहीं.
ऐसे दी जाती है क्रैश टेस्ट में रेटिंग
Global NCAP स्वतंत्र रूप से कारों की सेफ्टी जांच करने वाली एक संस्था है, जो अलग-अलग मानकों के आधार पर कारों को क्रैश टेस्टिंग के जरिये सेफ्टी रेटिंग देने का काम करती है. क्रैश टेस्ट के दौरान कार को 64 किलोमीटर/घंटे की स्पीड पर दौड़ाकर क्रैश किया जाता है. इसके बाद कार और उसमें बैठे डमी एडल्ट और बच्चे को हुए नुकसान का आकलन कर कार को 0-5 स्टार के बीच सेफ्टी रेटिंग दी जाती है. जिसमें 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली कार सबसे ज्यादा सुरक्षित और जीरो रेटिंग वाली कार सेफ्टी मानक के लिहाज से सबसे खराब मानी जाती हैं.
फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया इंजन और कीमत
दोनों सेडान कारें केवल पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती है, जिसमें एक 1-लीटर TSI और दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन ऑप्शन मिलता है. वहीं इन दोनों गाड़ियों की कीमत की बात करें तो, फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये और स्कोडा स्लाविया को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है.
इनसे होता है मुकाबला
फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया का मुकाबला घरेलू बाजार में हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी जैसी सेडान कारों से होता है.
यह भी पढ़ें :- आने वाले महीनों में वाहनों की बिक्री कम होने के आसार, फाडा ने जारी की रिपोर्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI